Khabarwala 24 News New Delhi: Rajasthan Viral Video लड़कियों के साथ छेड़खानी करना एक शख्स को भारी पड़ गया। शख्स की परेड निकाल दी गई। लड़कियों ने इस शख्स को ना सिर्फ पीटा बल्कि सड़क पर पीछा कर भीड़ एकत्रित कर ली और फिर सबक सिखाया। मामला राजस्थान का बताया जा रहा है, इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
थप्पड़ की कर दी बारिश (Rajasthan Viral Video)
Rajasthan Viral Video वायरल वीडियो में एक शख्स को कई लड़कियां घेर कर खड़ी हैं, जिसमें से कुछ थप्पड़ बरसा रही हैं। शख्स के साथ मारपीट होती देख कई लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ ने शख्स की परेड निकाल दी। बताया जा रहा है कि वीडियो राजस्थान के कुचामन सिटी का है।
इन जनाब की धुनाई पता है क्यों हो रही है. क्योंकि इनके दुकान पर एक लड़की रिचार्ज करवाने आई थी.
जनाब बोले: पहले I love you बोलो फिर रिचार्ज करूंगा. फिर लड़की ने इन्हें सबक़ सिखाने के लिए कुछ दोस्तों को बुला लिया. फिर इनके साथ ये हुआ. अब शायद आशिक़ी का भूत उतर गया होगा. राजस्थान… pic.twitter.com/R9xJxfHXmM
— Priya singh (@priyarajputlive) September 1, 2024
वीडियो हो रहा वायरल (Rajasthan Viral Video)
Rajasthan Viral Video दावा किया जा रहा है कि जिस शख्स को लड़कियां पीट रही हैं, उसने एक लड़की के साथ छेड़खानी की थी। दुकान पर रिचार्ज कराने पहुंची लड़की से इस शख्स ने कहा कि पहले I love you बोलो फिर रिचार्ज करूंगा। इसके बाद कई लड़कियों ने मिलकर इस शख्स की पिटाई कर दी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे कमेंट्स (Rajasthan Viral Video)
Rajasthan Viral Video एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इस शख्स की जिंदगी से I love you शब्द खत्म हो गया होगा। एक ने लिखा कि अगर लड़कियां ऐसे ही लोगों को सबक सिखाने लगें तो क्राइम रेट कम हो जाएगा। एक अन्य ने लिखा कि लड़कियों को ऐसे ही बहादुर बनने की जरूरत हैं। एक अन्य ने लिखा कि लड़कियों ने बिलकुल ठीक किया, इसी तरह पिटाई की जरूरत है।
Rajasthan Viral Video एक अन्य ने लिखा कि ऐसे लोगों के साथ यही होना चाहिए, मनचलों की जब तक इस तरह से पिटाई नहीं होगी तब तक इस तरह की हरकतों पर रोक नहीं लग पाएगी। एक ने लिखा कि सही है भाई, अपनी सुरक्षा अपने हाथ में है, जब तक सबक नहीं सिखाया जाएगा, तब तक यही होता रहेगा।