Friday, December 13, 2024

Rajbhang Rajyoga इस शक्तिशाली राजयोग से तीन राशि के लोगों को अपार लाभ, टेढ़े ग्रह भी चलने लगे सीधी चाल

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Rajbhang Rajyoga राजभंग राजयोग किसी व्यक्ति को राजा जैसी शक्ति और आभा मंडल प्रदान कर देता है। यह राजयोग तब बनता है जब शनि और मंगल जैसे अशुभ ग्रहों के साथ बृहस्पति, शुक्र या चंद्रमा जैसे शुभ ग्रहों की कुछ स्थितियों में युति होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस समय मिथुन राशि में ऐसा शक्तिशाली राजयोग बना है, जिससे उग्र और क्रूर ग्रह भी अच्छा फल देने लगे हैं। जब शनि या मंगल केंद्रीय (चतुर्थांश) घरों – 1, 4, 7, या 10वें में स्थित हों और उस पर बृहस्पति, शुक्र या चंद्रमा की दृष्टि हो तो यह राजभंग राजयोग बनाता है। इसके चलते अशुभ ग्रह नकारात्मक प्रभाव छोड़ देते हैं, जिससे व्यक्ति को लाभ होता है। अभी मंगल मिथुन राशि के सातवें घर में है और शनि और राहु की दृष्टि इनपर से हट गई है, जिसके कारण राजभंग राजयोग बना है जिसका तीन राशि के लोगों को अपार लाभ होने वाला है। यह योग पांच फरवरी तक रहेगा। इसका तीन राशियों को विशेष लाभ हो रहा है।

मिथुन राशि (Rajbhang Rajyoga)

ज्योतिषियों के अनुसार इस समय मिथुन राशि के सातवें घर में मंगल शुभ राजभंग राजयोग बना रहा है। वहीं मिथुन राशि वालों की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी। इस दौरान कानूनी निर्णय पक्ष में आ सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को इस समय अच्छी खबर मिल सकती है। इस समय आप साहसिक फैसले ले सकेंगे। पति-पत्नी के बीच विवाद खत्म होंगे। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। नफरत करने वालों के स्वभाव में बदलाव आएगा। बृहस्पति के क्षेत्र में मंगल के प्रवेश के कारण मिथुन राशि वालों को फायदा होगा। इससे मिथुन राशि वालों को बृहस्पति का आशीर्वाद मिलेगा, जिससे कर्ज से मुक्ति होगी।

कर्क राशि (Rajbhang Rajyoga)

कर्क राशि के लोगों के लिए भी राजभंग राजयोग विशेष लाभ देने वाला है। इस समय आपका भाग्योदय होगा और नई नौकरी का मौका मिल सकता है। युवा वर्ग को कोई शुभ समाचार मिल सकता है। घर का माहौल विशेष तौर पर अनुकूल रहेगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। अविवाहित जातकों के लिए अच्छा रिश्ता आ सकता है। मंगल के सकारात्मक प्रभाव के कारण कर्क राशि वालों के लिए सौहार्द्रपूर्ण पारिवारिक रिश्ते बनेंगे। लंबे समय से लंबित कार्य पूरे होंगे और कर्क राशि वाले प्रतियोगी परीक्षा में सफल हो सकते हैं।

सिंह राशि (Rajbhang Rajyoga)

सिंह राशि के लोग जो वर्तमान में मंगल के गोचर के असर को महसूस कर रहे हैं, खुशी और तरक्की वाले दौर का लाभ उठा रहे हैं। व्यावसायिक उद्यम जो पहले घाटे का सामना कर रहे थे उनको लाभ होगा। भाई-बहन आपकी मदद के लिए आगे आएंगे। माता-पिता का स्वास्थ्य मजबूत होगा। उच्च पदस्थ अधिकारियों के साथ संबंध बनेंगे। पति पत्नी में नजदीकी बढ़ेगी, संतान पक्ष से खुशखबरी मिलेगी। सिंह राशि वालों के लिए राजभंग राजयोग के प्रभाव से लंबे समय से लंबित कार्य को भी पूरा कराने में सफल होंगे। इस समय आप उम्मीद से भरे रहेंगे और परिजनों के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे।

Rajbhang Rajyoga इस शक्तिशाली राजयोग से तीन राशि के लोगों को अपार लाभ, टेढ़े ग्रह भी चलने लगे सीधी चाल Rajbhang Rajyoga इस शक्तिशाली राजयोग से तीन राशि के लोगों को अपार लाभ, टेढ़े ग्रह भी चलने लगे सीधी चाल Rajbhang Rajyoga इस शक्तिशाली राजयोग से तीन राशि के लोगों को अपार लाभ, टेढ़े ग्रह भी चलने लगे सीधी चाल

add
add

Rajbhang Rajyoga इस शक्तिशाली राजयोग से तीन राशि के लोगों को अपार लाभ, टेढ़े ग्रह भी चलने लगे सीधी चाल Rajbhang Rajyoga इस शक्तिशाली राजयोग से तीन राशि के लोगों को अपार लाभ, टेढ़े ग्रह भी चलने लगे सीधी चाल Rajbhang Rajyoga इस शक्तिशाली राजयोग से तीन राशि के लोगों को अपार लाभ, टेढ़े ग्रह भी चलने लगे सीधी चाल Rajbhang Rajyoga इस शक्तिशाली राजयोग से तीन राशि के लोगों को अपार लाभ, टेढ़े ग्रह भी चलने लगे सीधी चाल Rajbhang Rajyoga इस शक्तिशाली राजयोग से तीन राशि के लोगों को अपार लाभ, टेढ़े ग्रह भी चलने लगे सीधी चाल Rajbhang Rajyoga इस शक्तिशाली राजयोग से तीन राशि के लोगों को अपार लाभ, टेढ़े ग्रह भी चलने लगे सीधी चाल Rajbhang Rajyoga इस शक्तिशाली राजयोग से तीन राशि के लोगों को अपार लाभ, टेढ़े ग्रह भी चलने लगे सीधी चाल Rajbhang Rajyoga इस शक्तिशाली राजयोग से तीन राशि के लोगों को अपार लाभ, टेढ़े ग्रह भी चलने लगे सीधी चाल Rajbhang Rajyoga इस शक्तिशाली राजयोग से तीन राशि के लोगों को अपार लाभ, टेढ़े ग्रह भी चलने लगे सीधी चाल Rajbhang Rajyoga इस शक्तिशाली राजयोग से तीन राशि के लोगों को अपार लाभ, टेढ़े ग्रह भी चलने लगे सीधी चाल Rajbhang Rajyoga इस शक्तिशाली राजयोग से तीन राशि के लोगों को अपार लाभ, टेढ़े ग्रह भी चलने लगे सीधी चाल Rajbhang Rajyoga इस शक्तिशाली राजयोग से तीन राशि के लोगों को अपार लाभ, टेढ़े ग्रह भी चलने लगे सीधी चाल Rajbhang Rajyoga इस शक्तिशाली राजयोग से तीन राशि के लोगों को अपार लाभ, टेढ़े ग्रह भी चलने लगे सीधी चाल Rajbhang Rajyoga इस शक्तिशाली राजयोग से तीन राशि के लोगों को अपार लाभ, टेढ़े ग्रह भी चलने लगे सीधी चाल

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles