Khabarwala 24 News New Delhi: rajendra kumar raj kapoor friendship फिल्मी दुनिया में कौन किसका दोस्त बन जाए और कब वो दुश्मन बन जाए ऐसा कहा नहीं जा सकता है। ऐसे कई किस्से बॉलीवुड में आपके सामने आए होंगे लेकिन राजेंद्र कुमार और राज कपूर की दोस्ती, दुश्मनी और फिर से दोस्ती का ये किस्सा आपने शायद ही सुना होगा।
rajendra kumar raj kapoor friendship 60 के दशक में राज कपूर और राजेंद्र कुमार की दोस्ती के किस्से खूब सुनने को मिले। उन्होंने फिल्म संगम (1964) जैसी सुपरहिट फिल्म भी साथ में की। इसके अलावा वो अपनी दोस्ती पर खुलकर बातें भी करते थे फिर ऐसा क्या हुआ था कि कुछ समय के लिए उनकी दोस्ती दुश्मनी में बदल गई थी?
राजेंद्र कुमार और राज कपूर की दोस्ती में क्यों आई थी दरार? (rajendra kumar raj kapoor friendship)
rajendra kumar raj kapoor friendship मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजेंद्र कुमार ने राज कपूर से दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलने की बात कही जिसे राज कपूर मान गए। राज कपूर की बेटी रीमा कपूर और राजेंद्र कुमार का बेटा कुमार गौरव की शादी की बात चली और बात पक्की हो गई थी। लेकिन बाद में कुमार गौरव को संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त पसंद आ गई थीं और उन्होंने उनसे साल 1984 में शादी कर ली थी।
rajendra kumar raj kapoor friendship जब राज कपूर को ये बात पता चली तो राजेंद्र कुमार से वो काफी अलग रहने लगे और बताया जाता है कि दोनों एक-दूसरे से मिलना भी पसंद नहीं करते थे। राज कपूर के निधन के कुछ समय पहले राजेंद्र कुमार उनसे मिलने गए थे और वो फिर से दोस्त बन गए थे।
राजेंद्र कुमार और राज कपूर की फिल्में (rajendra kumar raj kapoor friendship)
बॉलीवुड के दो खास दोस्त राजेंद्र कुमार और राज कपूर ने साथ में ‘संगम’ (1964), ‘दो जासूस’ (1975) और ‘मेरा नाम जोकर’ (1970) जैसी बेमिसाल फिल्में साथ में की थीं। इनमें से फिल्म संगम बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी और इस फिल्म के चर्चे काफी समय तक रहे।