खबरवाला न्यूज 24, हापुड़: अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा एवं पश्चिमी उत्तरप्रदेश माहेश्वरी सभा के अंतर्गत हापुड़ जिला माहेश्वरी सभा के चुनाव संपन्न हुए । जिसमें राकेश महेश को निर्विरोध प्रधान चुना गया।
चुनाव अधिकारी पुनीत तापड़िया के देखरेख में संपन्न हुए चुनाव में पुनीत तापड़िया ने बताया कि अन्य प्रत्याशी के द्वारा नामांकन दाखिल न होने के कारण राकेश महेश को प्रधान, ऋतुराज कौशिक को महामंत्री एवं मुकेश जावेदिया को निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुना गया।
जिला माहेश्वरी सभा की जिला कार्यकारी घोषित
प्रधान राकेश महेश ने अपनी कार्यकारी की घोषणा की। जिसमें उन्होंने दीपक सोमानी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,मोहित काबरा को उपाध्यक्ष, मनोज तोषनीवाल एवं राकेश माहेश्वरी (लकड़ी वाले) को मंत्री, मनीष माहेश्वरी ( पिलखुवा वाले) संगठन मंत्री, सौरभ साबू को लेखा निरीक्षक, विशिष्ट कार्यकारणी सदस्य प्रदीप कुमार माहेश्वरी,बृजमोहन जी (पिलखुवा वाले) अन्य कार्यकारिणी सदस्य में दिनेश हरकुट,बसंतलाल जी,बृजेश माहेश्वरी,हर्षवर्धन,प्रभात हरकुट,अजय बोहती,संरक्षक मंडल में सुभाष चंद महेश,जितेंद्र माहेश्वरी।
इस अवसर पर दिनेश बहेती, पूर्व प्रधान जिला माहेश्वरी सभा, प्रदीप महेश,योगेश हरकुट दीपक मुद्द्याल,आशीष साबू,अनुज समीर महेश,गौरव माहेश्वरी,विनीत माहेश्वरी,रादिल माहेश्वरी,प्रशांत हरकुट आदि थे ।