खबरवाला न्यूज 24 हापुड़ : रालोद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गन्ना मूल्य घोषित नहीं होने के विरोध में शहर में जुलूस निकाला। मुख्यमंत्री कार्यालय के नाम संबोधित ज्ञापन डाक विभाग के लेटर बॉक्स में डाले, यूरिया के कट्टे का भार कम होने का भी विरोध किया गया।
रालोद के जिला प्रभारी सुनील रोहटा ने कहा कि पिछले साल चुनावी वर्ष होने के कारण भाजपा ने 28 सितंबर को ही गन्ने का रेट घोषित कर दिया था। लेकिन इस बार आधा सत्र बीत जाने के बाद भी सरकार ने रेट घोषित नहीं किया है, किसान शून्य बैलेंस पर ही मिलों को गन्ना सप्लाई कर रहे हैं।
पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि गन्ने का दाम 500 रुपये क्विंटल किया जाना चाहिए। क्योंकि लागत लगातार बढ़ रही है, लेकिन दामों में बढ़ोत्तरी नहीं हो रही है। किसानों का गन्ना भुगतान भी जल्द से जल्द कराया जाए।
निवर्तमान जिलाध्यक्ष गौरव प्रताप ने कहा कि गन्ने का दाम घोषित हुआ नहीं है, चीनी मिल भुगतान नहीं कर रहे हैं। यूरिया के कट्टे में 50 किलो के स्थान पर 45 किलो उर्वरक कर दिया गया है। प्रदेश सचिव प्रोफेसर अब्बास अली और हेमंत मिश्रा ने कहा कि निराश्रित पशुओं के आतंक से किसान परेशान हैं, फसलें नष्ट हो रही हैं।
इन मांगों के निस्तारण को लेकर कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर, डाकघर के लेटर बॉक्स में पत्र डालकर मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजे गए।
इस मौके पर नानक चंद शर्मा, संजीव, कुक्कु चौधरी, डा. नजमुद्दीन, मनोज तेवतिया, अनुज अग्रवाल, नवीन चौधरी, शकील फारूखी, रविंद्र चौधरी, विजेंद्र दीवान, हाजी जफर, चौधरी गुलवीर सिरोही आदि मौजूद रहे।