Khabarwala24NewsHapur : पीसीएफ बफर गोदाम से भरा इफको के डीएपी का सैंपल फेल होने के मामले में रालोद कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर धरना देकर जोरदार प्रदर्शन किया।किसानों को मुआवजा दिलाने और गोदाम व कंपनी पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा। जिसमें बेमौसम बारिश से बर्बाद फसलों की क्षतिपूर्ति कराने की भी मांग रखी।
रालोद के जिलाध्यक्ष रविंद्र प्रधान ने कहा कि आकाशीय बिजली गिरने से बहुत से किसानों की मौत हुई हैं, इन किसानों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा दिलाया जाए। फसल क्षति का सही आंकलन कर, प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति मिले। बेमौसम बारिश से आम की बागवानी को भारी नुकसान हुआ है। किसानों को मुआवजा दिलाया जाए।
रालोद के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार त्यागी ने कहा कि पूरे जिले को खाद आवंटित करने के लिए पीसीएफ बफर गोदाम में स्टॉक रखा जाता है। दिसंबर महीने में सबसे अधिक डाई की जरूरत होती है, इस महीने में कृषि विभाग द्वारा भरा सैंपल फेल पाया गया है। ऐसे में गोदाम से किसानों को घटिया डीएपी उपलब्ध कराया गया। किसानों से इसके एवज में कंपनी ने करोड़ों रुपये कमाए, किसानों को यह पैसा वापस कर, गोदाम और कंपनी पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
वरिष्ठ नेता आकिल खान, अशोक त्यागी ने कहा कि फसल बीमा योजना की आड़ में किसानों को लूटा जा रहा है। फसल क्षति होने पर नियमों की आड़ लेकर कंपनियां किसानों को क्षतिपूर्ति नहीं करती हैं, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानों पर सरकारी देयता को भी खत्म किया जाना चाहिए।
इन समस्याओं के निस्तारण को लेकर कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर नानक चंद शर्मा, आदेश त्यागी, योगेश जाखड़, हेमंत मिश्रा, प्रोफेसर अब्बास अली, गुलवीर सिरोही, तरुण सिवाल, ऊषा चौधरी, चौधरी जगत सिंह, बिजेंद्र सिंह, शिवकुमार चौधरी, खालिद, फरियाद चौधरी, शकील फारूकी आदि मौजूद रहे।