Khabarwala 24 News New Delhi : Ram Navmi 2025 इस बार रामनवमी पर कई दुर्लभ संयोग ग्रहों की स्थिति की वजह से बन रहे हैं। इस वर्ष रामनवमी 6 अप्रैल रविवार को मनाई जाएगी। चैत्र मास में नवमी की तिथि को रामनवमी माना जाता है। चैत्र शुक्ल पक्ष नवरात्रि की नवमी के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्म हुआ था। रामनवमी पर इस दिन पुष्य नक्षत्र का भी रहेगा. क्योंकि पुष्य नक्षत्र रविवार के दिन है तो रवि पुष्य योग बन रहा है।
नवमी पर शुभ संयोग (Ram Navmi 2025)
रवि पुष्य योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग, सुलक्ष्मी योग, मालव्य योग और बुधआदित्य योग भी बन रहा है। इन शुभ योग में अनेकों ज्योतिष उपाय बताए गए जिन्हें करने से लोगों के जीवन से समस्या खत्म हो जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिन्हें करने से संतान या धन की समस्या दोनों से आपको छुटकारा मिल जाएगा। यदि आप शारीरिक रूप से कमजोर हैं तो जड़ को निकाल साफ कर लें और कान पर बांध लें ऐसे बुखार या बीमारी से लाभ मिल जाएगा।
गरीबी हो जाएगी दूर (Ram Navmi 2025)
रामनवमी के दिन रवि पुष्य नक्षत्र के संयोग में एक मिट्टी का छोटा घड़ा आपको लेना है.इसमें शुद्ध जल अथवा गंगाजल भर के हल्दी की पांच छोटी गांठे डालनी हैं। इस घड़े को मिट्टी के ढक्कन से बंद करके किसी सुनसान जगह पर रख आना है। जिस जगह घड़ा रखेंगे उसके चारों ओर हल्दी पाउडर से गोला खींच देना है। इसके बाद अपने घर आ जाएं और पीछे मुड़कर बिल्कुल भी ना देखें घर आने से पहले हाथ पैर धोकर घर में प्रवेश करें। इस उपाय को करने से आपकी गरीबी दूर हो जाएगी।
निःसंतान की भी गोद (Ram Navmi 2025)
रामनवमी के दिन रवि पुष्य योग में प्रातः काल स्नान एवं दैनिक क्रियो से निवृत होकर सफेद आंख की जड़ लेकर आए। उसके बाद उसे जड़ को साफ करके धूप में रख दें। इसके पश्चात प्रथम पूज्य गणपति की मंत्र ओम गन गणपतए नमः का पांच माला जाप करें। इस जड़ को घर के पूजा स्थल में रखकर कमर में बांध लें। इस उपाय को करने से संतान दंपतियों को अति शीघ्र संतान की प्राप्ति होगी।