Khabarwala24news Bagpat: डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Ram Rahim) इंन्सा का एक वीडियो सामने आया है। जिसमे बाबा राम रहीम विधवा व तलाकशुदा महिलाओं की शादियां करा रहे हैं और शादी करने वाले अपने भगत योद्धाओं को 25-25 हज़ार रुपये के चैक भी दे रहे है । बाबा ने इसे नई किरण मुहिम बताया है और कहा कि विधवा और तलाकशुदा बहु की बेटी बनाकर पहली बार शादी हो रही है वो भी बिना किसी दहेज के । बाबा शादी करने वाले नय जोड़ो को आशीर्वाद भी देते हुए नज़र आ रहे है ।
राम रहीम का एक वीडियो सामने आया
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम इंन्सा दुष्कर्म का आरोपी जेल जाने वाला है । बाबा राम रहीम की 40 दिनों की पैरोल खत्म होने को है । ठीक उससे पहले राम रहीम का एक वीडियो सामने आया है । जिसमे बाबा राम रहीम विधवा व तलाकशुदा महिलाओं की शादियां करा रहे हैं और शादी करने वाले अपने भगत योद्धाओं को 25-25 हज़ार रुपये के चैक भी दे रहे है ।
बरनावा डेरा आश्रम में एमएसजी महारहमोकरम दिवस मनाया
बाबा राम रहीम ने अपने बागपत स्थित बरनावा डेरा आश्रम में एमएसजी महारहमोकरम दिवस मनाया है । जिसमे उन्होंने एक नई किरण मुहिम की शुरुआत की है । डेरा प्रमुख राम रहीम ने ये शादियां बागपत स्थित बरनावा डेरा आश्रम में ही कराई है और शादी करने वाले नए वर-वधु को पच्चीस पच्चीस हजार रुपये के चैक भी वितरित किये है । राम रहीम ने ये वीडियो अपने यूट्यूब एकाउंट संतएमएसजी पर पोस्ट किया है ।
बरनावा स्थित अपने डेरा आश्रम में ठहरा है राम रहीम
राम रहीम 21 जनवरी को 40 दिनों की पैरोल मिलने के बाद हरियाणा की सुनारिया जेल से बरनावा स्थित अपने डेरा आश्रम में ठहरा हुआ है और यही बाबा के आश्रम में लगातार उनके अनुयायियों की भीड़ उनके दर्शनों के लिए पहुंचती रहती है । इसी बरनावा डेरा आश्रम से राम रहीम अपने भक्तों को संदेश भी देता है और उनकी ऑनलाइन शादियां भी करवाता है और यही से अपने एकाउंट पर नए नए वीडियो पोस्ट करता रहता है । फिलहाल आश्रम में गुरमीत राम रहीम के साथ उनकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंन्सा भी यही ठहरी हुई है ।