Wednesday, November 13, 2024

Rama Bisht बंजर जमीन पर फल उगाकर लाखों कमा रही, 100 तरह के प्रोडक्ट्स बनाकर दिया गांववालों को काम

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Rama Bisht एक समय पर न तो खेती का ज़्यादा ज्ञान था न ही बिज़नेस की कोई जानकारी। एक सामान्य गृहिणी से सफल बिज़नेस बनी उत्तराखंड की रामा बिष्ट ने अपने परिवार को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक छोटी सी शुरुआत की थी जो आज उनकी पहचान बन गई है। नैनीताल के नथुआखान गांव की रामा बिष्ट के लिए आर्थिक मज़बूरी में हिम्मत करके बढ़ाया एक कदम, सफलता की सीढ़ी बन चुका है। गांव में रहकर खेती के साथ-साथ 100 तरह के प्रोडक्ट्स बनाकर देश भर में बेच रही हैं। इसके दम पर वह अपने तीनों बच्चों को अच्छा भविष्य देने के साथ-साथ गांव की कई और महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बना रही हैं।

शादी के कुछ साल बाद गई पति की नौकरी (Rama Bisht)

दरअसल शादी के कुछ साल बाद, किसी कारण से रामा के पति की नौकरी चली गई। हालांकि उनके पास कुछ पुश्तैनी जमीन थी लेकिन परिवार में किसी को भी खेती की कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन रामा एक किसान परिवार से ताल्लुक रखती थीं। ऐसे में घर के आर्थिक हालात सुधारने के लिए य़ह कोशिश करने का फैसला किया।

बंजर जमीन काे बागवानी के लायक बनाया (Rama Bisht)

बात करते हुए रामा ने बताया कि सालों से खाली पड़ी वह जमीन उस समय बिल्कुल बंजर हालात में थी। जिसे कड़ी मेहनत से उन्होंने बागवानी के लायक बनाया। फिर उन्होंने यहाँ फलों के पेड़ लगाना शुरू किया। कुछ ही सालों में रामा को समझ आ गया कि पहाड़ी इलाके में फल उगाने से मुश्किल इन फलों की सही समय पर बेचना है।

साल 2002 में घर पर छोटा प्रोसेसिंग यूनिट (Rama Bisht)

जब उन्होंने आस-पास के किसानों को औने-पौने दाम पर अपनी फसल बेचते हुए देखा। रामा ने साल 2002 में घर पर ही एक छोटा सा प्रोसेसिंग यूनिट बनाकर अपने बाग़ के फलों से जैम और जूस जैसे प्रोडक्ट्स बनाना शुरू किया। जिसमें उनका पूरा परिवार उनका साथ देता था।

साल 2018 तक मशहूर हो गया बिज़नेस (Rama Bisht)

धीरे-धीरे उन्होंने फलों के पेड़ के नीचे क्यारियां बनाकर हर्ब्स उगाना शुरू किया। रामा ऐसे-ऐसे हर्ब्स उगाने लगी जिसके नाम भी गांव में किसी ने नहीं सुने थे। उनके इन्हीं प्रयासों के कारण उनका बिज़नेस साल 2018 तक इतना मशहूर हो गया कि उन्होंने कई महिलाओं और आस-पास के किसानों को भी रोजगार देना शुरू कर दिया।

रामा Apple Zone Ramgarh स्टार्टअप (Rama Bisht)

आज रामा Apple Zone Ramgarh नाम से एक स्टार्टअप चला रही हैं, जिससे वह सालाना 30 से 35 लाख का टर्नओवर बना रही हैं। यह रामा की सोच और मेहनत ही है जिसके दम पर उनके घर की आर्थिक स्थिति तो ठीक हुई ही साथ ही में उनके तीनों बच्चों को अच्छी शिक्षा भी मिल पा रही है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!