Khabarwala 24 News New Delhi: Ramakrishnan Sridhar अफगानिस्तान को आने वाले समय में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलनी हैं। इस सीरीज से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने टीम इंडिया के फील्डिंग कोच रह चुके रामकृष्णन श्रीधर को सहायक कोच नियुक्त किया है। वो न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान सहायक कोच की भूमिका में नजर आएंगे। आर श्रीधर काफी लंबे समय तक टीम इंडिया के फील्डिंग कोच रह चुके हैं।
टीम इंडिया के 7 साल तक रहे थे फील्डिंग कोच (Ramakrishnan Sridhar)
Ramakrishnan Sridhar श्रीधर ने अपने करियर में 35 फर्स्ट क्लास और 15 लिस्ट ए मैच खेले हैं। वो दो ICC ODI और दो T20I वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के फील्डिंग कोच रह चुके हैं। वो लगभग सात साल तक टीम इंडिया के फील्डिंग कोच रहे थे। राहुल द्रविड़ के हेड कोच बनने के बाद उनकी जगह टी दिलीप ने ली थी। वो 2014 से 2017 तक आईपीएल में पंजाब के स्पिन बॉलिंग कोच भी रह चुके हैं।यूएस मास्टर्स टी10 टूर्नामेंट में वो कैलिफोर्निया नाइट्स के कोच थे। इस टूर्नामेंट में उनकी टीम तीसरे स्थान पर रही थी।
ACB name R. Sridhar as National Team’s Asst. Coach for New Zealand and South Africa Fixtures.
More: https://t.co/B8VZlnB10t pic.twitter.com/nmCuVpCqD9
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) August 21, 2024
Ramakrishnan Sridhar बता दें कि श्रीधर लेवल-3 सर्टिफाइड कोच हैं। उन्होंने टीम भारत की अंडर-19 टीम के साथ भी काम किया है। वो साल 2008 से 2014 तक T20 में असिस्टेंट फील्डिंग और स्पिन बॉलिंग कोच के रूप में काम कर चुके हैं।
अफगानिस्तान का बेहद शानदार रहा है प्रदर्शन (Ramakrishnan Sridhar)
Ramakrishnan Sridhar इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट के देखरेख में अफगानिस्तान का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने इस साल इस साल T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। उन्होंने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को हराया था। हालांकि सेमीफाइनल में उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।