Khabarwala 24 News New Delhi : Ramayana में जहां भगवान राम की भूमिका में रणबीर हैं। वहीं उनके छोटे भाई का लक्ष्मण का किरदार रवि दुबे प्ले करते हुए नजर आएंगे। नितेश तिवारी की ‘रामायण’ मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक होने वाली हैं। फैन्स बेसब्री के साथ ‘रामायण’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। वहीं मेकर्स और स्टार कास्ट इस पर जमकर काम भी कर रहे हैं। मेकर्स ऐलान कर चुके हैं कि ‘रामायण’ को दो पार्ट में बनाया जाएगा और साल 2026-2027 की दिवाली के मौके पर इन्हें रिलीज किया जाएगा।
भाई की भूमिका निभा रहे हैं (Ramayana)
वहीं फिल्म में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले रवि दुबे ने रणबीर के साथ काम करने को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। हाल ही में पिंकविला संग खास बातचीत के दौरान रवि ने रणबीर को लेकर कहा कि वह उनके लिए एक बड़े भाई की तरह हैं। रवि दुबे से पूछा गया, क्योंकि आप रामायण में रणबीर के भाई की भूमिका निभा रहे हैं, तो उनके साथ आपका ऑन-स्क्रीन बॉन्ड कैसा है?
रणबीर काफी दयालु हैं : दुबे (Ramayana)
सवाल का जवाब देते हुए रवि दुबे ने कहा कि रणबीर काफी दयालु हैं, मैं अबतक जितने भी लोगों से मिला हूं वो सबसे दयालु हैं। वह बहुत गर्मजोशी से भरे और स्वागत करने वाले हैं। हम पहले विनम्रता पर चर्चा करते थे। जब किसी को बड़ी सक्सेस मिलती है तो उन्हें फैन्स का प्यार मिलता है लेकिन रणबीर भाई काफी अलग हैं। उनकी विनम्रता, सभी के प्रति दयालुता, शांत स्वभाव, अपनी कला के प्रति समर्पण और पर्दे के पीछे की डेडीकेशन अविश्वसनीय है।
बहुत मायने रखता है अनुभव (Ramayana)
मेरे लिए वह एक बड़े भाई की तरह हैं और मैं उनका काफी सम्मान करता हूं और उनकी मानता हूं। वहीं रणबीर के बाद जब रवि से नितेश तिवारी संग काम करने का एक्सपीरियंस पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा लगा, कहना कम होगा, क्योंकि ये एक्सपीरियंस उनके लिए बहुत ज्यादा मायने रखता है। उन्होंने माना कि उनकी बातें घिसी-पिटी लग सकती हैं, लेकिन वे वास्तव में इस प्रोजेक्ट को एक गहरे सम्मान के रूप में देखते हैं।