Khabarwala 24 News Hapur : Ramlala Pran Pratistha भगवान श्री राम लला के प्राणप्रतिष्ठा पर्व पर श्रीराम के वंशज अग्रवाल महासभा रजिस्टर्ड हापुड़ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अग्रसेन भवन में हवन का आयोजन किया । जिसमें बड़े संख्या में सदस्यों ने भाग लिया।
घर और प्रतिष्ठानों में चलाएं दीप (Ramlala Pran Pratistha )
अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष ललित छावनी वालों ने कहा कि 500 वर्ष बाद आज यह दिन आया है। प्रभु श्री राम अपने मंदिर में पहुंच गए हैं। पूरे देश में हर्ष का माहौल है। उन्होंने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि शाम को दीपक प्रतिष्ठानों और घरों पर चलाकर दीवाली मनाई। उन्होंने कहा कि यह अनगिनत रामभक्तों के त्याग और तपस्या की पराकाष्ठा का परिणाम है। आज देशवासी इस शुभ दिन के साक्षी बने हैं।
कीर्तन का आयोजन हुआ (Ramlala Pran Pratistha )
अग्रवाल महिला मंच द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया। जिसमें भजनों पर सदस्य थिरकने को मजबूर हो गए थे। अग्रवाल महासभा द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया।
यह रहे मौजूद (Ramlala Pran Pratistha )
भारत भूषण चावल वाले, अभिषेक गोयल भट्टे वाली, सुधीर गुप्ता, राहुल बंसल, आशीष मित्तल, मुदित गोयल, पूनम अग्रवाल, अर्चना कंसल, स्वाति गोयल, मनोज गुप्ता, आशीष विजय गुप्ता, गोपाल जिंदल नवीन, विमेश गोयल, बीना आर्य, पारुल गुप्ता, भारती गुप्ता, शुभम अग्रवास, सौरभ अग्रवाल, आदि मौजूद थे।