Ramleela Khabarwala 24 News Hapur: दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में चल रही रामलीला मंचन का रविवार को खाटू श्याम भजन संध्या के साथ ही समापन हो गया। इस दौरान भजन गायकों ने भजन गाकर वातावरण भक्तिमय बना दिया।
भजन संध्या का शुभारंभ श्री रामलीला समिति के प्रधान रविंद्र गुप्ता, महामंत्री विनोद गर्ग, कोषाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, संयोजक अनिल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद वैश्नवी नानदेव ने श्याम बाबा तेरे द्वारा आया, चरणों में तेरी फरियाद लाया गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सुमित सागर ने आगे आ गया मैं बाबा सारी दुनिया छोड़कर लेने आजा खाटू वाले रिगस के उस मोड़ पर गाकर वातावरण भक्तिमय बना दिया।

नैना कोर ने कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान सीएफओ मनु शर्मा, नरेश कुमार मलिक, दीपक सिरोही, कमल गिरी को पटका पहनाकर स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
यह रहे मौजूद (Ramleela )
इस मौके पर रतनलाल, विनोद गुप्ता, हरिप्रकाश जिंदल, देवेंद्र अग्रवाल, शुभम गोयल, नवीन , विमल वर्मा, राजीव गोयल, प्रदीप वर्मा, वीरेंद्र आदि का सहयोग रहा