खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: रामनिवास स्मारक बालिका इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति व समिति प्रबंध कारिणी के चुनाव में आठ जनवरी को हुए मतदान की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। प्रधानाचार्या द्वारा चार सीसीटीवी कैमरों की सौंपी गई फुटैज भी अधूरी है, इसमें दोपहर 2:55 बजे तक की ही रिकॉर्डिंग है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने मतदान प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है, साथ ही जल्द फिर से मतदान की तिथि घोषित करने का दावा किया है।
आठ जनवरी को मतदान के दौरान शाम करीब चार बजे एक गुट के एजेंट विपिन कुमार ने चुनाव अधिकारी पर फर्जी तरीके से मतदान करने का आरोप लगाया था। इस पर हंगामा बढ़ा तो दोनों गुटों के समर्थक आमने सामने आ गए थे, किसी तरह पुलिस ने मामले को शांत किया था। एसडीएम के आदेश पर बैलेट पेपर और सीसीटीवी फुटैज सील करा दिए गए थे। मतगणना भी रोक दी गई, इस मामले में दोनों ही गुटों ने डीआईओएस, डीएम कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी थी।
मामले की जांच के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या से चुनाव प्रक्रिया के दौरान की सीसीटीवी फुटैज मांगी गई थी। प्रधानाचार्या ने चार पैन ड्राईव में अलग अलग चार सीसीटीवी कैमरों की फुटैज डीआईओएस कार्यालय को उपलब्ध करायी। लेकिन इसमें मतदान कक्षों की सीसीटीवी फुटैज ही नहीं थी, जो फुटैज दी गई वह भी सुबह 9 से शाम 2:55 बजे तक की ही थी।
—-
-मतदान को किया गया निरस्त-
सीसीटीवी फुटैज के अभाव में मतदान कक्ष में हुए विवाद की पुष्टि नहीं हो पाने और मतदान प्रक्रिया संदिग्ध पाए जाने के कारण 8 जनवरी को हुए मतदान को निरस्त किया जाता है। मतदान कराने के लिए दोबारा से तिथि घोषित की जाएगी।–पीके उपाध्याय,जिला विद्यालय निरीक्षक