Rampur News Khabarwala 24 News Rampur: यूपी के जनपद रामपुर में शनिवार की देर रात एक युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद को भी गोली से उड़ा दिया। दोनों की मौके पर मौत हो गई। हत्या और आत्महत्या की इस वारदात से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इस वारदात को प्रेम प्रसंग मान रही है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत शाहबाद गेट, ईदगाह के पास निवासी युवक तालिब आधी रात को कुछ ही दूरी पर रह रही युवती के घर पहुंचा और गेट खटखटाया। बताया जाता है कि जैसे ही युवती ने गेट खोला तो युवक ने उस पर फायर कर दिया। गोली की आवाज होते ही परिजन भी जाग गए, कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही युवक ने कुछ पीछे हटकर अपने भी गोली मार ली। दोनों मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर गए और उनकी मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
इस वारदात की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया। वारदात के बारे में आसपास के लोगों और परिजन से जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। लेकिन, हत्या की वजह आखिर क्या रही, इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। सर्विलांस टीम को भी पता लगाने के लिए लगाया गया है।