Rampur News Khabarwala 24 News Rampur: यूपी के जनपद रामपुर के शाहबाद में बिना तलाक दिए तीसरी पत्नी को घर से निकालने के बाद चौथी से निकाह करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि संतान न होने पर ससुरालियों ने महिला से दहेज की मांग की थी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति, उसके बेटे और साली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
क्या है पूरा मामला (Rampur News)
जानकारी के अनुसार पीड़िता ने बताया कि मोहल्ला निवासी व्यक्ति के अनुसार उसका निकाह 15 फरवरी 2020 को हुआ था। शादी में उसके भाइयों ने एक लाख रुपए नकद और काफी घरेलू सामान भी दिया था। निकाह के बाद से वह और अधिक दहेज की मांग करने लगे। आरोप है कि निकाह के बाद से ही पति और उसके बेटे खुश नहीं थे। उसको संतान होने की उम्मीद भी नहीं थी। इस कारण उससे दहेज की मांग की जाने लगी।
बिना तलाक दिए घर से निकाला (Rampur News)
आरोप है कि आरोपी पति ने बिना तलाक दिए रामपुर में महिला से निकाह कर लिया। इसके बाद 9 नवंबर को उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। बताया गया कि आरोपी की पीड़िता के साथ तीसरा विवाह था। इससे पहले एक पत्नी की मौत हो गई, जबकि एक पत्नी मनमुटाव के बाद चली गई थी।