Khabarwala24 News New Delhi : Animal रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)की ‘एनिमल’ (Animal)का बुखार दर्शकों के सिर से उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसे में फिल्म पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कारोबार कर रही है। फिल्म में रणबीर और बॉबी देओल का खूंखार अंदाज दर्शकों को इतना पसंद आया कि हर तरफ सिर्फ इन्हीं दोनों के चर्चे हो रहे हैं। इन दोनों की कलाकारों के लिए यह फिल्म मील का पत्थर साबित हुई है। उधर , अब फिल्म के छठे दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। जानते हैं क्या रहा फिल्म का हाल।
Animal की अब तक हुई इतनी कमाई
फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने ‘एनिमल’ Animal के छठे दिन के कारोबार के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया है। उनके मुताबिक, फिल्म सिर्फ 6 दिनों में ही सभी भाषाओं में मिलाकर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।
#Animal continues its SMASHING RUN… A GLORIOUS TOTAL in Week 1 is assured, the numbers in Weekend 2 will give an idea of its *lifetime total*… Fri 54.75 cr, Sat 58.37 cr, Sun 63.46 cr, Mon 40.06 cr, Tue 34.02 cr, Wed 27.80 cr. Total: ₹ 278.46 cr. #Hindi version. Nett BOC.… pic.twitter.com/rcL4Ji8Dyo
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 7, 2023
वहीं, वर्ल्डवाइड भी इसका जबरदस्त कारोबार देखने को मिल रहा है। ‘एनिमल’ Animal ने सिर्फ हिन्दी बेल्ट में ही 278.46 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जबकि दक्षिण भारतीय भाषाओं में फिल्म ने अब तक 36.40 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। ऐसे में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई 314.50 करोड़ रुपये हो चुकी है।
हर दिन किया कितना कारोबार (Animal)
‘एनिमल’ Animal ने बॉक्स ऑफिस पर हिन्दी बेल्ट में अपनी शुरुआत ही 54.75 करोड़ रुपये से की थी। इसके बाद दूसरे दिन शनिवार को 58.37 करोड़, रविवार- 63.46 करोड़, सोमवार- 40.06 करोड़, मंगलवार- 34.02 करोड़, बुधवार- 27.80 करोड़, कुल- 278.46 करोड़ रुपये। इसके अलावा दक्षिण भारतीय भाषाओं में पहले दिन 9.05 करोड़ रुपये कमाए, शनिवार- 8.90 करोड़, रविवार- 7.23 करोड़, सोमवार- 4.41 करोड़, मंगलवार- 3.80, बुधवार- 2.65 करोड़, कुल 36.04 करोड़ दूसरी ओर वर्ल्डवाइड फिल्म अब तक 527.6 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
यह भी पढ़े: https://www.khabarwala24.com/deepfake-of-priyanka-chopra/
बढ़ सकता है कारोबार (Animal)
‘एनिमल’ Animal जिस रफ्तार से हर दिन आगे बढ़ती जा रही है, उसे देखकर तो यही कहा जा सकता है कि दूसरा वीकेंड भी फिल्म के लिए शानदार साबित होने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि दूसरे शनिवार और रविवार को ‘एनिमल’ की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। वहीं, फिल्म कब तक बॉक्स ऑफिस पर टिकी रहती है इस बारे में फिलहाल कुछ भी कह पाना मुश्किल ही दिख रही है।
जीता हर कलाकार ने दिल (Animal)
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ‘एनिमल’ Animal में रणबीर कपूर का पहली बार इतना खूंखार रूप देखने को मिल रहा है। फिल्म में उनकी लेडी लव के तौर पर रश्मिका मंदाना नजर आ रही हैं। वहीं, तृप्ति डिमरी ने भी फिल्म में रणबीर संग कई बोल्ड सीन्स दिए हैं, जिन्हें लेकर अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा होने लगी है। इनके अलावा अनिल कपूर को रणबीर के पिता के किरदार में देखा जा रहा है। वहीं, बॉबी देओल अपनी खलनायिकी से हर किसी को हैरान करते नजर आ रहे हैं।