Khabarwala 24 News New Delhi: Ranchi Police Viral Video झारखंड की राजधानी रांची से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां कुछ लोगों ने मिलकर थाने में घुसकर पुलिस वालों को पीट दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर लोगों में इतनी हिम्मत कहां से आई कि वह थाने में घुसकर पुलिसवालों को ही पीट रहे हैं।
पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया (Ranchi Police Viral Video)
मामला रांची के लालपुर पुलिस स्टेशन का है, जहां थाने के अंदर घुसकर दो लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। हमले का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति पुलिसकर्मी की पिटाई करता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि पुलिसकर्मी मदद की गुहार लगा रहा है। हमलावरों की पहचान रवि रंजन लाकड़ा और विनोद लाकड़ा के रूप में हुई है।
Kalesh b/w Police officer and the son of former jailer inside 📍Ranchi police station, idk the context. 🍭 pic.twitter.com/kQOqGeiiXM
— reactbois (@reactbois) September 8, 2024
पुलिस कर्मियों को धमकाना शुरू कर दिया (Ranchi Police Viral Video)
बताया जा रहा है कि शुक्रवार (6 सितंबर) को दोपहर करीब 1 बजे पुलिस जांच के दौरान उन्हें रोका गया था और लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया गया था। बताया गया कि गाड़ी पर भाजपा का पोस्टर लगा हुआ था, जिसके मुताबिक वे भाजपा कार्यसमिति के सदस्य हैं। जब पुलिसवालों ने उन्हें रोका तो वह भड़क गए और पुलिस वालों को धमकाना शुरू कर दिया, इतना ही नहीं वर्दी उतरवा लेने की धमकी भी दी।
वीडियो हो रहा वायरल (Ranchi Police Viral Video)
पुलिस कार में सवार लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गई, जहां एक शख्स ने पहले पुलिसकर्मियों से बहसबाजी की और फिर मारपीट करने लगा। इस दौरान कुछ अन्य लोग भी इस मारपीट में शामिल हो गए। वहीं पुलिसकर्मी मदद के लिए आवाज देता रहा। इस दौरान किसी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो अब वायरल हो रहा है।
बताया गया कि जब जांच की गई तो पता चला कि किसी भी राजनीतिक दल से नहीं जुड़े हुए हैं। कार सवार लोगों के खिलाफ पुलिस पर हमला, लापरवाही से गाड़ी चलाना, सरकारी काम में बाधा डालना और नेमप्लेट का दुरुपयोग करने समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।