Thursday, April 24, 2025

Ranveer Allahbadia First Post इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद रणवीर इलाहाबादिया का पहला पोस्ट, लिखा- नया अध्याय शुरू

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Ranveer Allahbadia First Post यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने इंस्टाग्राम पर स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के YouTube शो इंडियाज गॉट लैटेंट के एक एपिसोड के दौरान अपनी अश्लील टिप्पणियों के लिए कड़ी आलोचनाओं का सामना करने के बाद एक महीने से अधिक समय में अपनी पहली पोस्ट शेयर की है। रणवीर इलाहाबादिया ने अपनी टीम, परिवार और पालतू डॉग के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं। एक तस्वीर में वह अपने लैपटॉप के साथ सोफे पर अकेले बैठे हुए दिखाई दे रहे थे, जबकि दूसरी तस्वीर में उनकी दादी के साथ एक सेल्फी थी। पोस्ट के कैप्शन में रणवीर ने लिखा कि ‘मेरे अपनों का धन्यवाद. ब्रह्मांड का धन्यवाद. एक नया, धन्य अध्याय शुरू- पुनर्जन्म…’

इलाहाबादिया बोले- एक मौका और दीजिए (Ranveer Allahbadia First Post)

रणवीर इलाहाबादिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने अपने पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो’ (TRS) की वापसी का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि दर्शकों को अब ‘नया रणवीर’ देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेरे सभी शुभचिंतकों का बहुत-बहुत धन्यवाद। पिछले कुछ महीने मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे हैं। आपके पॉजिटिव मैसेजेस ने मुझे इस दौर से उबरने में मदद की।

क्रिकेटर्स, एक्टर्स और ब्यूरोक्रेट्स शुक्रिया (Ranveer Allahbadia First Post)

रणवीर ने आगे कहा कि क्रिकेटर्स, एक्टर्स और ब्यूरोक्रेट्स- सभी मेहमानों का शुक्रिया। जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया. इस ब्रेक के दौरान मैंने जीवन में स्थिरता का महत्व समझा। मैंने यह भी महसूस किया कि देश के लोग मुझे अपने बेटे और भाई की तरह देखते हैं, और मैं सभी से माफी मांगता हूं। उन्होंने वादा किया कि आगे आने वाले समय में वे अपने कॉन्टेंट के प्रति अधिक जिम्मेदार रहेंगे।

‘अगर संभव हो तो मुझे दूसरा मौका दें’ (Ranveer Allahbadia First Post)

अपनी गलती स्वीकार करते हुए रणवीर इलाहाबादिया ने दर्शकों से एक और मौका देने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर संभव हो, तो मुझे अपने दिलों में फिर से जगह दें। मैं अपने काम से प्यार करता हूं। मुझे कॉन्टेंट क्रिएशन और पॉडकास्टिंग पसंद है। मुझे अपने देश के इतिहास और संस्कृति की खोज करना पसंद है। उन्होंने बताया कि इस दौर में उनकी मानसिक स्थिति पर असर पड़ा, लेकिन उन्होंने मेडिटेशन और साधना का सहारा लिया।

‘अधिक जिम्मेदारी से कंटेंट बनाऊंगा’ (Ranveer Allahbadia First Post)

मैंने बहुत सी चीजों का सामना किया. जैसे- ऑनलाइन नफरत, धमकियां, मीडिया में छपे कई लेख, लेकिन आपकी सकारात्मकता ने ही मेरी मदद की। मैंने अपनी ऑडियंस, टीम और परिवार की जिम्मेदारियों को समझा है, और अधिक जिम्मेदारी के साथ कंटेंट बनाऊंगा। मैं इसे सजा के रूप में नहीं बल्कि एक बदलाव और सीख के रूप में देखता हूं। भगवान ने मुझे अब तक बहुत कुछ दिया है और मैं इसे भी एक उपहार के रूप में लूंगा। यह मेरे जीवन में मेरी ग्रोथ के लिए आया था।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles