Khabarwala 24 News Hapur: Ranveer Allahbadia-Samay Raina भारतीय किसान यूनियन (लोकहित) ने यूट्यूब पर अश्लील कंटेंट बनाने के आरोप में समय रैना और रणबीर अल्लाहबादिया समेत पांच अन्य यूट्यूबर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए बाबूगढ़ थाने में तहरीर दी है। इंडिया गॉट लेटेंट के नाम से चल रहे इस शो में यूट्यूबर्स द्वारा की जा रही अश्लील चर्चाओं को लेकर भाकियू ने कड़ा विरोध जताया है।
क्या है पूरा मामला ( Ranveer Allahbadia-Samay Raina)
भाकियू लोकहित के संस्थापक हरीश हूण ने कहा कि सार्वजनिक मंच पर यौन संबंधों पर खुली चर्चा करना न केवल अनैतिक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए घातक साबित होगा। उन्होंने इसे समाज में फैल रहा एक विषैला वायरस बताया।
माता-पिता के रिश्तों को कलंकित किया ( Ranveer Allahbadia-Samay Raina)
जिला अध्यक्ष देवेन्द्र बाना ने चेतावनी दी कि अगर इन यूट्यूबर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो किसान संगठन देश की सभ्यता, भाषा और नैतिकता की रक्षा के लिए संघर्ष करेगा। संगठन का आरोप है कि इन यूट्यूबर्स ने न केवल अश्लीलता की सीमाएं लांघी हैं, बल्कि माता-पिता जैसे पवित्र रिश्तों को भी कलंकित किया है।
मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग ( Ranveer Allahbadia-Samay Raina)
इससे भारतीय संस्कृति और सभ्यता को ठेस पहुंची है। भाकियू ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी यूट्यूबर्स की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए और उन्हें उचित सजा दी जाए। इस मामले में कपिल मावी, सुनित सिंह, अरविन्द गुर्जर समेत कई किसान नेता मौजूद रहे।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी ( Ranveer Allahbadia-Samay Raina)
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि तहरीर मिली है। जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।