Khabarwala24 News New Delhi : Rapid Train दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली सभी रैपिड रेल में दूसरा कोच केवल महिलाओं के लिए होगा। इन कोचों में महिलाओं के लिए तमाम सुविधा होंगी। इतना ही नहीं बच्चों के डाइपर बदलने की व्यवस्था महिलाओं के कोच में होगी। यह फैसला रैपिड रेल को बनाने वाली एनसीआरटीसी कंपनी ने लिया है। फिलहाल पहले चरण में दुहाई डिपो से लेकर साहिबाबाद स्टेशन तक रैपिड रेल चलाई जाएगी। अब पीएम के हरी झंडी दिखाने का इंतजार किया जा रहा है।
72 महिलाओं के बैठने की होगी व्यवस्था :
जानकारी के अनुसार प्रत्येक रैपिड रेल के दूसरे कोच में केवल महिलाओं के लिए होगा। इस कोच में महिलाओं को किसी तरह की दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है। इस कोच में डायपर चेंजिंग समेत काफी महिलाओं से सम्बंधित सुविधाएं होंगी। प्रत्येक रैपिडएक्स ट्रेन में एक ट्रेन अटेंडेंट भी नियुक्त होगा, जो यात्रियों की परेशानियों का ध्यान रखेगा। बताया गया कि इस कोच में एक साथ 72 महिलाएं बैठ सकती हैं। इसके अलावा बाकि कोच में 10 अतिरिक्त सीटें आरक्षित की गई हैं।
एनसीआर के 100 किलोमीटर में बिछेगी RAPIDX की पटरी :
रैपिड रेल को एनसीआर में RAPIDX के नाम से जाना जाएगा। इसकी घोषणा एनसीआरटीसी ने कुछ समय पहले की थी। अगले कुछ ही दिनों में देश की पहली हाई स्पीड रैपिड रेल दौड़नी शुरू कर देगी। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल के बाद एनसीआर में कई और शहरों तक रैपिड रेल ले जाने की सरकार तैयारी कर रही है। बहुत जल्दी इन दूसरे प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू हो जाएगा। दूसरे प्रोजेक्टर में हापुड़ जनपद भी शामिल है। वह दिन दूर नहीं जब दिल्ली से 100 किलोमीटर के दायरे में चारों ओर रैपिड ट्रेन का जाल फैल जाएगा।
जल्द ही 17 किलोमीटर लंबे रूट पर चलेगी रैपिड रेल :
जून 2023 से पहले फेज में साहिबाबाद से दुहाई के बीच रैपिड रेल चलेगी। इसको लेकर कार्य लगभग पूरा हो गया है, बस अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हरी झंडी का इंतजार है। इसको लेकर एनसीआरटीसी ने पीएमओ को चिट्ठी लिखी है। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी से उद्घाटन के लिए समय मांगा है। पहले चरण में करीब 17 किलोमीटर में स्टेशन हैं।