Rapid X Khabarwala 24 News New Delhi: देश को अपनी पहली सेमी हाईस्पीड रैपिड एक्स ट्रेन मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को गाजियाबाद के साहिबाबाद से रैपिड एक्स ट्रेन कारिडोर के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। पहले चरण के उद्घाटन के बाद साहिबाबाद से दुहाई तक करीब 17 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद सेमी हाई स्पीड ट्रेन में दुहाई तक का सफर भी करेंगे और उसके बाद वसुंधरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
21 अक्टूबर शनिवार से यह रैपिड एक्स आम जनता के लिए उपलब्ध रहेगी और लोग इसमें यात्रा कर सकेंगे। रैपिड एक्स ट्रेन को लेकर आम लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इससे दिल्ली से मेरठ तक की दूरी काफी कम हो जाएगी और लोगों के समय में भी बचत होगी। खास बात है कि इस ट्रेन में हवाई जहाज जैसी शानदार और लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी।
साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच 180 की रफ्तार से दौड़ेगी, पहले चरण में होंगे सिर्फ पांच स्टेशन
साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच रैपिड एक्स ट्रेन अधिकतम 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। पहले चरण में इस रूट पर सिर्फ पांच स्टेशन ही होंगे। जिनमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो शामिल हैं। इस ट्रेन का दूसरा फेज मार्च 2024 तक पूरा होगा। दूसरे चरण में इसका संचालन साहिबाबाद से मेरठ के बीच शुरू हो जाएगा और तीसरा और अंतिम चरण मेरठ के मोदीपुरम से दिल्ली के सराय काले खां तक होगा।
मेरठ से दिल्ली तक सिर्फ 55 मिनट में पहुंच सकेंगे
दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड एक्स शुरू हो जाने के बाद महज 55 मिनट में दूरी तय होगी। अभी पैसेंजर ट्रेन से दिल्ली से मेरठ जाने में करीब एक घंटा 20 मिनट तक का समय लगता है। बस से ये सफर तय करने में डेढ़ से दो घंटे का समय लगता है। वहीं रेपिड रेल से साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर का सफर सिर्फ 12 मिनट में पूरा हो जाएगा। साहिबाबाद से दुहाई तक सड़क मार्ग से पहुंचने में यात्रियों को करीब 30 से 35 मिनट लगते हैं। यानी सड़क मार्ग की अपेक्षा लोग इस सफर को आधे से भी कम समय में पूरा कर लेंगे।
50 रुपये साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक होगा किराया
दिल्ली से मेरठ पैसेंजर ट्रेन से सफर करने पर कम से कम 60 रुपये तक का किराया देना पड़ता है। वहीं बस का किराया लगभग 100 रुपये के आसपास है, लेकिन रैपिड एक्स का किराया दो से तीन रुपये प्रति किमी की दर से होगा। इस रेल में यात्रा करने वाले यात्रीगण को साधारण किराया 20 से लेकर 50 रुपये तक देना होगा। वहीं प्रीमियम क्लास में यात्रा करने के लिए 40 से 100 रुपये तक का भुगतान करना होगा। पहले चरण में अगर आप साहिबाबाद से दुहाई के बीच प्रीमियम कोच में सफर करते हैं तो उसके लिए 100 रुपये किराया देना पड़ेगा। जबकि यदि स्टैंडर्ड कोच में सफर पर यह किराया 50 रुपये होगा।
करीब आठ लाख यात्री प्रतिदिन करे सकेंगे सफर
रैपिड एक्स का सबसे ज्यादा फायदा दिल्ली से मेरठ के बीच नौकरी करने वाले और व्यापारियों को होगा। जिन्होंने रोजाना सफर करना पड़ता है। दिल्ली से मेरठ के बीच लाखों यात्री रोजाना आना-जाना करते हैं। जिसमें समय की भी बर्बादी होती है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के एमडी विनय कुमार सिंह के मुताबिक रैपिड रेल चलने के बाद इसमें रोजाना 8 लाख यात्री प्रतिदिन यात्रा करेंगे।