RapidX Khabarwala 24 News New Delhi: देश की पहली रैपिड रेल (RapidX) आज शनिवार से पटरी पर दौड़नी शुरू हो गई है।इस ट्रेन के सफर का आज पहला दिन है। गत शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन का उद्घाटन किया था। 17 किलोमीटर लंबे पहले खंड पर रैपिडएक्स ट्रेनें आज सुबह 6 बजे से आम लोगों के लिए शुरू हो गई है, जो रात 11 बजे के बीच चालू रहेंगी। शुरुआत में ट्रेनें हर 15 मिनट में उपलब्ध होंगी, हालांकि भविष्य में आवश्यकता के आधार पर इसमें बदलाव हो सकते हैं। पहले दिन ट्रेन के शुरू होने पर लोगों में इसमें यात्रा करने के लिए काफी उत्सुकता देखी जा रही है।
RapidX: PM नरेंद्र मोदी आज ‘नमो भारत’ को दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए क्या क्या है खासियत
RapidX का कहां से कहां तक चलेगी ?
आपको बात दें दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर 72 किमी लंबा है हालांकि अभी ट्रेन सिर्फ 17 किलोमीटर तक के रूट पर शुरू हुई है। गाजियाबाद, मुरादनगर और मोदिनगर से होते हुए कम से कम एक घंटे में यह दिल्ली से मेरठ तक का सफर तय कर लेगी। फिलहाल यह ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किलोमीटर के रूट पर ही चलेगी। यह इस ट्रेन का पहला चरण है जिसमें पहले साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन यानी कुल 5 स्टेशन बनाए गए हैं।
क्या है किराया
रैपिडएक्स के स्टेंडर्ड क्लास में किराया 20 रुपये से शुरू होगा। वहीं, प्रीमियम क्लास में यह टिकट 40 रुपये होगा। स्टेंडर्ड क्लास में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक का किराया 50 रुपए जबकि प्रीमियम क्लास में इसी दूरी तक साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक का किराया 100 रुपये होगा। एनसीआरटीसी ने कहा कि 90 सेमी से कम हाइट वाले बच्चे मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे और यात्री इसमें अपने साथ 25 किलो तक के सामान को साथ ले जा सकेंगे। इसकी टिकट आपको मेट्रो की तरह ही मिलेगी। यानी कि आप काउंटरों, टिकट वेंडिंग मशीनों से टिकट खरीद सकते हैं।
RapidX : रैपिड ट्रेन से कितनी घटेगी दिल्ली-मेरठ की दूरी, जानिए किराया और समय
अगले चरण में कहा तक चलेगी नमो भारत
अगले चरण में रैडिप RapidX ट्रेन नमो भारत को दुहाई से मेरठ साउथ (परतापुर तिराहे) तक चलाने की योजना है। एनसीआरटीसी ने अगले चरण के 25 किलोमीटर के रैपिडएक्स ट्रैक का मार्च 2024 तक निर्माण कार्य और ट्रायल पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। इस ट्रैक पर लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। माना जा रहा है कि आज 17 किलोमीटर के ट्रैक पर चलने वाली रैपिड मार्च तक 42 किलोमीटर तक का सफर तय करने लगेगी।
लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले हो सकता है संचालन
साहिबाबाद से मेरठ साउथ के बीच भले ही मार्च 2024 का लक्ष्य निर्धारित किया गया हो लेकिन माना जा रहा है कि दुहाई से मेरठ साउथ के बीच रैपिडएक्स RapidX के संचालन का उद्घाटन लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले हो जाएगा। मेरठ जिले की सीमा में मोहिउद्दीनपुर चेकपोस्ट से मेरठ साउथ और परतापुर, रिठानी से ब्रह्मपुरी स्टेशन के बीच करीब 1000 पिलर पर रैपिडएक्स का संचालन होगा। सड़क के बीच से एलिवेटेड ट्रैक का काम अंतिम दौर में चल रहा है।
RapidX गाजियाबाद से हापुड़ के बीच भी दौड़ेगी रैपिडएक्स ट्रेन, जानिए कब तक हो सकती है शुरूआत
पूरे कॉरिडोर के कौन कौन से हैं स्टेशन
सराय काले खां, न्यू अशोक नगर, आनंद विहार, साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो स्टेशन, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नार्थ, मेरठ साउथ, शताब्दीनगर, बेगमपुल और मोदीपुरम।