RapidX Khabarwala 24 Hapur News : दिल्ली-एनसीआर में रैपिडएक्स ट्रेन के लिए बनाए गए कारिडोर का विस्तार करने की तैयारी शुरू हो गई है। अब इसमें हापुड़ को भी शामिल करने की तैयारी है। इसके अलावा पश्चिम उत्तर प्रदेश के शामली और बुलंदशहर के खुर्जा को भी इससे जोड़ा जाएगा। इसके अलावा हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में भी रैपिडएक्स ट्रेन दौड़ने की प्लानिंग बनाई गई है।
दिल्ली-एनसीआर में आबादी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिस कारण यहां रहने वाले लोगों की जिंदगी काफी भाग-दौड़ भरी हो गई है। ऐसे में सड़कों पर वाहनों का दवाब बढ़ने से यहां पर आए दिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। ऐसे में मजबूरी में लोगों को मेट्रो और ट्रेनों का सहारा लेना पड़ रहा है। एनसीआर प्लानिंग बोर्ड यहां रहने वाले लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रहा है। इसके लिए लोगों को यातायात के बेहतर संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं। यहां के लोगों के लिए जहां एक्सप्रेस-वे और हाईवे बनाए गए हैं। इसके अलावा एनसीआर प्लानिंग बोर्ड रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) योजना को भी लाया गया है।
बनाए गए दो फेज
आरआरटीएस योजना दो फेज में चलाई गई। पहला फेज वर्ष 2001 से 2011 और दूसरा फेस 2011 से 2021 तैयार किया गया। अब दूसरे फेज में गाजियाबाद से मेरठ, गाजियाबाद से हापुड़, गाजियाबाद से खुर्जा, शाहदरा से शामली, सोनीपत से पानीपत, गुरूग्राम से रेवाड़ी, बरार स्कवायर से दिल्ली कैंट और बल्लभगढ़ से पलवल शहर को इसमें शामिल किया गया है।
गाजियाबाद से मेरठ कारिडोर पर चल रहा है काम
गाजियाबाद से मेरठ कारिडोर पर इन दिनों युद्धस्तर पर काम चल रहा है। जल्द ही पानीपत वाले रूट पर भी काम शुरू होगा। इन कारिडोर का काम पूरा होने के बाद जल्द ही अन्य रूटों पर भी काम शुरू कराने की योजना बनाई गई है।