Khabarwala 24 News New Delhi : Rashtriya Arogya Mela अगर अपनी बीमारी से परेशान हैं और अस्पतालों के चक्कर काट-काट कर थक गए हैं तो आप एक बार यह मेला ट्राई कर सकते हैं। दिल्ली में लग रहे इस मेले में आप बिना किसी टिकट और डॉक्टरी फीस के डॉक्टरों को दिखा सकते हैं और इलाज करा सकते हैं। खास बात है कि यहां आपको कई विधाओं में पारंगत आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, सिद्धा या नेचुरोपैथी के डॉक्टरों को बिना एक पैसा खर्च किए दिखा सकते हैं। यहां तक कि अपनी पूरी फैमिली को यहां कंसल्टेशन के लिए ला सकते हैं।
निशुल्क इलाज करा सकते हैं (Rashtriya Arogya Mela)
बता दें कि दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में राष्ट्रीय आरोग्य मेला लगा है। यहां आयुष से जुड़ी सभी पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों जैसे आयुर्वेद, नेचुरोपैथी यानि प्राकृतिक चिकित्सा, योग, सिद्धा, यूनानी, तिब्बत और हिमालयी क्षेत्रों की प्राचीन उपचार पद्धति सोवा रिग्पा आदि के माध्यम से निशुल्क इलाज करा सकते हैं।
चिकित्सकों के ओपिनियन लें (Rashtriya Arogya Mela)
आयुष मंत्रालय की ओर से दी जानकारी के मुताबिक यहां ओपीडी के स्टॉल्स भी लगाए हैं, जहां लोग जाकर अपनी बीमारियों को लेकर निशुल्क कंसल्टेशन ले सकते हैं। इतना ही नहीं लोग यहां कई चिकित्सा पद्धतियों में अलग-अलग चिकित्सकों के ओपिनियन भी ले सकते हैं और फिर सोच-समझकर इलाज की पद्धति चुन सकते हैं।
जाने-माने संस्थानों के डॉक्टर
यहां देश के जाने-माने चिकित्सा संस्थानों से चिकित्सक आए हुए हैं। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में लगे आरोग्य मेला में सुबह 11 से शाम 6 बजे तक लोग इन सुविधाओं का निशुल्क लाभ उठा सकते हैं। यहां विभिन्न विधियों से जुड़ी औषधियां और आयुष के क्षेत्र में हो रहे जबरदस्त बदलाव से जुड़ी जानकारियां दी जा रही हैं।
कार्यशालाएं और सेमिनार
इस मेला में वेलनेस कार्यशालाएं और सेमिनार, आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध, प्राकृतिक चिकित्सा और होम्योपैथी प्रदर्शनियां, मुफ्त स्वास्थ्य परामर्श, सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि नेशनल आयुष मिशन के अंतर्गत आयुष को देश के हर जिले तक ले जाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
बड़ी और विशेष सफलताएं
लक्षित 12500 आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस्स सेंटर्स में से 9000 से अधिक हेल्थ ऐंड वेलनेस सेंटर की स्थापना की जा चुकी है। देश में आयुष मंत्रालय की स्थापना हुए अभी सिर्फ 9 वर्ष से कुछ ज्यादा दिन ही हुए हैं और मंत्रालय ने इस छोटे से काल में बहुत बड़ी और विशेष सफलताएं हासिल की हैं।
संयुक्त राष्ट्र का आउटपोस्ट
आयुष अनुसंधान पोर्टल में अब तक चालीस हजार से ज्यादा अनुसंधान प्रकाशन प्रकाशित किए जा चुके हैं। वहीं गुजरात के जामनगर में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन (जीसीटीएम) की स्थापना की जो की किसी भी विकासशील देश में संयुक्त राष्ट्र का पहला आउटपोस्ट है।