Khabarwala 24 News New Delhi : Ratan Tata Tiago EV भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में टाटा एक बहुत बड़ा नाम है जिसकी बहुत सारी गाड़ियां प्रत्येक दिन बिकती है। टाटा देश के लोगों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए कार का निर्माण करती है ताकि हर किसी के पास खुद की कार हो।
अब इलेक्ट्रिक कार का जमाना आ चुका है जिस वजह से इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है। बाजार में बढ़ रही इलेक्ट्रिक कार की मांग को देखते हुए सभी कंपनियां इसकी तरफ ध्यान दे रही है। इसी वजह से इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार में कई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो चुकी हैं, लेकिन अब टाटा ने भी अपना इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दिया है। टाटा कम कीमत में अच्छी गाड़ियां उपलब्ध करवाती है जिस वजह से इनकी कार वो लोग ज्यादा खरीदते हैं जिनकी बजट कम होती है।
Tata Tiago EV Car किफायती (Ratan Tata Tiago EV)
हम टाटा की जिस कार के बारे में बात कर रहे हैं वह Tata Tiago EV है जिसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा चुका है। कंपनी ने इस कार में कई खूबियां दी है जिस वजह से लोगों द्वारा इसे पसंद किया जा रहा है। टाटा ने इस कार की कीमत भी कम रखी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह कार हो।
Tata Tiago EV Car की रेंज (Ratan Tata Tiago EV)
Tata Tiago EV Car में कई शानदार खूबियां दी गई है। इस कार में कंपनी द्वारा 315 किलोमीटर का रेंज दिया गया है, इसका मतलब यह हुआ कि इसे एक बार चार्ज करने के बाद 315 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकता है। कंपनी ने इस कार में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है जिसकी क्षमता 29.3kwh है।
दो इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल (Ratan Tata Tiago EV)
Tata Tiago EV Car में दो इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जिस वजह से यह 73.5bhp की अधिकतम पावर प्रोड्यूस आसानी से कर लेती है। Tata Tiago EV Car उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प है जो किसी कार पर ज्यादा पैसे खर्च करने में सक्षम नहीं है।
चार्जिंग में इतना समय लगता है (Ratan Tata Tiago EV)
Tata Tiago EV Car खरीदने से पहले हर कोई यह एक बार जरुर सोचेगा कि इसे चार्ज होने में कितना समय लगता है। इसके बारे में कंपनी का कहना है कि सिर्फ 58 मिनट में यह कार 80 फीसदी चार्ज हो जाती है। वहीं, इस कार में कंपनी ने 5 सीट प्रदान किया है जो छोटे फैमिली के लिए सबसे बढ़िया विकल्प है।
Tata Tiago EV Car की कीमत (Ratan Tata Tiago EV)
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में फिलहाल 20 से भी ज्यादा इलेक्ट्रिक कार मौजूद है, लेकिन उनमे से अधिकतर की कीमत आम लोगों की बजट से बाहर है। इसी वजह से टाटा ने कम बजट वाले लोगों के लिए Tata Tiago EV Car लॉन्च की है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत उन्होंने सिर्फ 8 लाख रुपये रखी है। जो लोग इलेक्ट्रिक कार के पीछे ज्यादा पैसे निवेश करने के लिए तैयार नहीं है उनके लिए Tata Tiago EV Car सबसे बढ़िया ऑप्शन है।