Thursday, March 6, 2025

Hotels यूपी में होटलों की रेटिंग होगी तय , प्लेटिनम, डायमंड, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज पांच कैटेगरी, होटल मालिकों को छूट भी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Lucknow: Hotels उत्तर प्रदेश में होटल मालिकों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश के होटलों की रेटिंग अब उत्तर प्रदेश का पर्यटन विभाग तय करेगा। इससे होटलों को प्लेटिनम, डायमंड, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज रेटिंग की जाएगी। रेटिंग पाने वाले होटलों को संपत्ति कर, जलकर और सीवर टैक्स में 50 प्रतिशत छूट भी मिलेगी।
बुधवार को पोर्टल का शुभारंभ करते हुए पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस नई सुविधा का लाभ पाने के लिए पहले होटल मालिक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद आवेदन के तहत पर्यटन विभाग प्रक्रिया शुरू करेगा।

होटलों की कैसे तय होती है रेटिंग (Hotels)

आपने 5 स्टार, 4 स्टार और 3 स्टार रेटिंग वाले होटलों के बारे में तो जरूर सुना और देखा होगा। होटलों पर जो स्टार रेटिंग है इन्हें अब पर्यटन विभाग तय करेगा। होटल की सुख-सुविधाएं और वहां की व्यवस्थाओं को देखकर अब रेटिंग का फैसला सरकार करेगी। पहले ये रेटिंग पर्यटन विभाग के अधीन आने वाली कमेटी होटल एंड रेस्टोरेंट अप्रवल एंड क्लासिफेक्शन तय करती थी। यह कमेटी दो हिस्सों में काम करती है, जिसमें एक हिस्सा तीन स्टार वाले होटल्स को रेटिंग देता है। वहीं दूसरा हिस्सा 5 स्टार वाले होटलस को रेटिंग देने का काम करता है।

रेटिंग के लिए भारत में कई पैरामीटर (Hotels)

भारत में होटल 3 स्टार के ऊपर वाले होटल्स को अच्छा माना जाता है। 5 स्टार होटल में आमतौर पर आपको लग्जरी सुविधाएं मिल जाती हैं और जब यह स्टार कम होने लगते हैं, तब इनकी सुविधाएं भी कम हो जाती हैं। भारत में मौजूद होटल्स की रेटिंग देने के लिए कई पैरामीटर सेट किए जाते हैं। जब भी कोई अपने होटल के लिए रेटिंग को लेकर आवेदन करता है तो पर्यटन विभाग के अधीन आने वाली एक कमेटी उस होटल में जाती है। यह कमेटी होटल के अंदर की सभी सुख-सुविधाओं को देखती है। कमेटी लॉबी, पब्लिक एरिया, रेस्टोरेंट, बार, बाथरूम से लेकर होटलों में लगे एसी तक की डिटेल देखती है। इसके अलावा ये कमेटी होटल की सिक्योरिटी को भी चेक करती है। इसके बाद ही होटलों की रेटिंग तय की जाती है।

Hotels यूपी में होटलों की रेटिंग होगी तय , प्लेटिनम, डायमंड, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज पांच कैटेगरी, होटल मालिकों को छूट भी

add
add

Hotels यूपी में होटलों की रेटिंग होगी तय , प्लेटिनम, डायमंड, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज पांच कैटेगरी, होटल मालिकों को छूट भी Hotels यूपी में होटलों की रेटिंग होगी तय , प्लेटिनम, डायमंड, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज पांच कैटेगरी, होटल मालिकों को छूट भी Hotels यूपी में होटलों की रेटिंग होगी तय , प्लेटिनम, डायमंड, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज पांच कैटेगरी, होटल मालिकों को छूट भी Hotels यूपी में होटलों की रेटिंग होगी तय , प्लेटिनम, डायमंड, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज पांच कैटेगरी, होटल मालिकों को छूट भी Hotels यूपी में होटलों की रेटिंग होगी तय , प्लेटिनम, डायमंड, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज पांच कैटेगरी, होटल मालिकों को छूट भी Hotels यूपी में होटलों की रेटिंग होगी तय , प्लेटिनम, डायमंड, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज पांच कैटेगरी, होटल मालिकों को छूट भी Hotels यूपी में होटलों की रेटिंग होगी तय , प्लेटिनम, डायमंड, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज पांच कैटेगरी, होटल मालिकों को छूट भी Hotels यूपी में होटलों की रेटिंग होगी तय , प्लेटिनम, डायमंड, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज पांच कैटेगरी, होटल मालिकों को छूट भी Hotels यूपी में होटलों की रेटिंग होगी तय , प्लेटिनम, डायमंड, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज पांच कैटेगरी, होटल मालिकों को छूट भी Hotels यूपी में होटलों की रेटिंग होगी तय , प्लेटिनम, डायमंड, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज पांच कैटेगरी, होटल मालिकों को छूट भी Hotels यूपी में होटलों की रेटिंग होगी तय , प्लेटिनम, डायमंड, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज पांच कैटेगरी, होटल मालिकों को छूट भी Hotels यूपी में होटलों की रेटिंग होगी तय , प्लेटिनम, डायमंड, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज पांच कैटेगरी, होटल मालिकों को छूट भी Hotels यूपी में होटलों की रेटिंग होगी तय , प्लेटिनम, डायमंड, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज पांच कैटेगरी, होटल मालिकों को छूट भी Hotels यूपी में होटलों की रेटिंग होगी तय , प्लेटिनम, डायमंड, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज पांच कैटेगरी, होटल मालिकों को छूट भी Hotels यूपी में होटलों की रेटिंग होगी तय , प्लेटिनम, डायमंड, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज पांच कैटेगरी, होटल मालिकों को छूट भी Hotels यूपी में होटलों की रेटिंग होगी तय , प्लेटिनम, डायमंड, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज पांच कैटेगरी, होटल मालिकों को छूट भी

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles