Khabarwala 24 News Hapur: Ration Card holders शासन ने सरकारी राशन में घटतौली और कालाबाजारी रोकने को नई व्यवस्था तैयार की है।जनवरी से उचित दर की दुकानों पर नया सिस्टम काम करने लगेगा। इस योजना के तहत डिजिटल वेइंग मशीन(इलेक्ट्रानिक तौल मशीन) को ब्लूटूथ के माध्यम से ई-पीओएस(पास) मशीन को जोड़ा जा रहा है। इसकी खासियत यह है कि मशीन में जितना राशन डाला जाएगा वह सीधे विभाग के डाटा सेंटर में आनलाइन दर्ज हो जाएगा और स्लिप भी निकलेगी।इसके साथ ही जब तक पूरा राशन नहीं रखा जाएगा, तब तक ई-पीओएस मशीन भी लाभार्थी का थंब (अंगुठा लगाने की मशीन से राशन लेने की पुष्टि)नहीं करेगी।अब पात्रों काे पूरा राशन देना जरूरी हो जाएगा।
क्या है पूरा मामला (Ration Card holders)
सरकारी राशन के वितरण में घटतौली और कालाबाजारी के आरोप लगते रहते हैं। प्रदेश के प्रत्येक जिले में हर महीने घटतौली और कालाबाजारी की दर्जनों शिकायत मिलती हैं। उनकी जांच के लिए अधिकारियों को लगाना पड़ता है। हर महीने दर्जनों राशन डीलर पर जुर्माना लगाने या दुकान निरस्त करने की कार्रवाई प्रशासन को करनी पड़ती है। उसके बावजूद घटतौली पर रोक नहीं लग पा रही है।
कई बार सरकारी राशन का गेहूं और चावल बाजार में बिकता हुअा पकड़ा जाता है। प्रशासन ने राशन के उठान और वितरण के समय पर सत्यापन के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाने सहित कई उपाय किए हैं, लेकिन इनके प्रभावी परिणाम सामने नहीं आ सके।
अब लागू होगी नई व्यवस्था (Ration Card holders)
सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर राशन की घटतौली और कालाबाजारी रोकने को शासन ने नई व्यवस्था की है। अब दुकानों पर राशन पाने वालों का थंब लेने की मशीनों को इलेक्ट्रानिक तौल कांटों से संबंद्ध किया जाएगा। ऐसे में जब तक तौल काटे पर संबंधित व्यक्ति के परिवार को मिलने वाली समस्त यूनिट का राशन नहीं रखा जाएगा, तब तक मशीन थंब को स्वीकार नहीं करेगी। राशन दिए जाने की पुष्टि थंब लगने के बाद ही हो सकेगी।
उसके साथ ही मशीन पर चढ़ाए गए राशन की वजन की पर्ची भी निकलेगी। इससे राशन डीलर को हर हाल में पूरा राशन ही तौल काटे पर चढ़ाना होगा।
तीन चरणों में लागू होगी व्यवस्था (Ration Card holders)
यह प्रक्रिया प्रदेश में एक जनवरी से शुरू होने जा रही है।प्रदेश को तीन भागों में बांटकर नई व्यवस्था शुरू की जाएगी। पहला चरण जनवरी से, दूसरा फरवरी से और तीसरा मार्च से शुरू होगा। तीन चरणों में प्रदेश की सभी दुकानों पर नई मशीन लगा दी जाएंगी। इसमें राशन देने के साथ ही पात्रों को रसीद भी मिलेगी। वहीं मशीन में राशन वितरण का रिकार्ड भी पात्रों की आइडी के साथ उपलब्ध रहेगा। जिससे घटतौली और कालाबाजारी पर रोक लगना संभव हो सकेगा।
जनवरी से प्रदेश में राशन वितरण नई मशीनों से किया जाना आरंभ हो जाएगा। हमको मशीन उपलब्ध होने के साथ ही उनका बाट माप-तौल विभाग से सत्यापन के बाद मशीनों को दुकानों पर शिफ्ट करा दिया जाएगा। राशन डीलर का कोई सुझाव-शिकायत मिलती है तो शासन को भेज दिया जाएगा। राजेश कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी।