Khabarwala 24 News New Delhi : Raveena Tandon Grand Wedding रवीना टंडन पहली भारतीय एक्ट्रेस थीं जिन्होंने डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। जी हां, वेडिंग डेस्टिनेशन जो आज कल ट्रेंडिंग हैं, उसे रवीना ने सबसे पहले किया था बतौर एक्ट्रेस। रवीना टंडन ने फिल्ममेकर अनिल थडानी से शादी की है और उनकी शादी को कई साल हो गए हैं। रवीना की शादी अपने समय पर इतनी ग्रैंड थी कि आज तक इसके चर्चे होते रहते हैं। दोनों ने पंजाबी और सिंधी रीति रिवाज से शादी की थी। इतना ही नहीं रवीना की शादी के और भी कई दिलचस्प किस्से थे जिन्हें आज आपको बताते हैं…
पंजाबी और सिंदी रीति रिवाज से शादी (Raveena Tandon Grand Wedding)
बॉलीवुड शादी की रिपोर्ट के मुताबिक रवीना और अनिल ने ग्रैंड जग मंदिर पैलेस में शादी की थी जो उदयपुर में है। अनिल और रवीना के ट्रेडिशन्स के हिसाब से दोनों ने पंजाबी और सिंदी रीति रिवाज से शादी की थी। वहीं शादी के लिए रवीना ने अपनी मां वीना टंडन की 35 साल पुरानी साड़ी पहनी थी जिसे रीडिजाइन किया था।
100 साल पुरानी डोली में की थी एंट्री (Raveena Tandon Grand Wedding)
शादी जितनी ग्रैंड थी उनकी डोली उतनी ही चर्चा में थी। ऐसा कहा जाता है कि एक्ट्रेस ने 100 साल पुरानी डोली से मंडप में एंट्री की थी। वह विंटेज डोली में बैठी थीं जिसमें कभी मेवाड़ की क्विन को बिठाया था। वो काफी ग्रैंड एंट्री थी दुल्हन की। संगीत के लिए पॉप सिंगर अमरिंदर सिंह आए थे अपने बैंड के 15 मेंबर्स के साथ।
दोनों की लव स्टोरी ऐसे चढ़ी परवान (Raveena Tandon Grand Wedding)
दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो अनिल, रवीना से साल 2003 में एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में मिले थे। इस फिल्म के जरिए रवीना ने बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया था। दोनों के बीच उस समय प्रोफेशनल रिश्ता था। इसके बाद रवीना की बर्थडे की शाम पर अनिल ने एक्ट्रेस को प्रपोज कर दिया था और उन्होंने भी हां कहा था।
परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया (Raveena Tandon Grand Wedding)
कई महीनों तक रिलेशन को छिपाकर रखने के बाद दोनों ने फिर ग्रैंड शादी की। इसके बाद दोनों राशा और रणबीर के पैरेंट्स बने। अब दोनों की बेटी राशा बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं। फिल्म भले ही चली नहीं, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया है। फैंस अभी राशा को और परफॉर्म करते देखना चाहते हैं।