Khabarwala 24 News New Delhi : Reactions coming neighboring countries भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को 7 रनों से हराकर टी20 क्रिकेट विश्व कप 2024 का ख़िताब अपने नाम कर लिया। भारत की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ़्रीका के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा था। दक्षिण अफ़्रीका की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 169 रन ही बना पाई।
Reactions Coming Neighboring Countries भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो सबसे ज़्यादा विराट कोहली ने 76 रन बनाए। शानदार बल्लेबाज़ी के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। भारत ने इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच गंवाया नहीं। हालांकि मैच ख़त्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी20 से संन्यास लेने की घोषणा की। नामुमकिन नज़र आ रही इस जीत पर भारत ही नहीं, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
इससे बेहतरीन तरीक़ा नहीं हो सकता था : शोएब अख़्तर (Reactions coming neighboring countries)
Reactions Coming Neighboring Countries पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने कहा कि वर्ल्ड कप को जीतने का इससे बेहतरीन तरीक़ा नहीं हो सकता था। शोएब अख्तर ने कहा यह वर्ल्ड कप जीतने का बेहतरीन तरीका है। जिस तरह से रोहित शर्मा घुटने के बल जमीन पर थे और उनकी आंखों में आंसू थे। वो बताता है कि वर्ल्ड कप उनके लिए क्या मायने रखता है।
Reactions Coming Neighboring Countries उनसे जो गलती अहमदाबाद में हुई थी उसको उन्होंने सुधार लिया। हार्दिक पांड्या ने कमाल किया। बुमराह शानदार है वो क्या बॉलर है। बुमराह ने विकेट लिए और सिर्फ दो रन दिए। ये गेंदबाजों का मैच था और बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने कहा मिलर जब खेल रहे थे तब मैच भारत के हाथ से निकल गया था, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी ने दिखाया कि ऐसे मैच को कैसे जीता जाता है। विराट कोहली ने साबित किया है कि वो ना सिर्फ बड़े खिलाड़ी हैं बल्कि वो बड़े मैच के भी खिलाड़ी हैं।
क्रिकेटर बनना है तो विराट से सीखें : कामरान अकमल (Reactions coming neighboring countries)
Reactions Coming Neighboring Countries पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने कहा कि विराट कोहली ने एक बार फिर से साबित किया कि क्यों वो दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं। कामरान अकमल ने कहा विराट कोहली ने टी20 से रिटायरमेंट ले ली है लेकिन यह उनकी परफॉर्मेंस है जिसके जरिए उन्होंने क्रिकेट को बदला है। विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट का बड़ा नाम हैं।
Reactions Coming Neighboring Countries चाहे फिटनेस की बात हो या विराट कोहली की बल्लेबाजी की बात हो, वो सब कुछ मैदान पर लेकर आए हैं। उन्होंने कहा, “दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां विराट कोहली को पहचाना नहीं जाता है। विराट कोहली ने अपनी परफॉर्मेंस से दुनिया को दीवाना बनाया हुआ है। बच्चों को अगर क्रिकेटर बनना है तो उन्हें विराट कोहली को देखना चाहिए। विराट कोहली की पारी ने भारत को खिताब दिला दिया है।
परिस्थिति के हिसाब से अच्छा सिलेक्शन : रमीज राजा (Reactions coming neighboring countries)
Reactions Coming Neighboring Countries पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व डायरेक्टर रमीज राजा ने भी टीम इंडिया की सराहना की है। रमीज राजा ने कहा भारत को बधाई। वो दोबारा से चैंपियन बन गए हैं। दो मुकाबले उनके लिए मुश्किल रहे लेकिन वो हर मैच जीतकर चैंपियन बने। उनके अंदर खुद में जो विश्वास है और कप्तान में जो ठहराव है और उन्हें दबाव में खेलना आता है।
Reactions Coming Neighboring Countries नामुमकिन को उन्होंने मुमकिन बनाया है। प्लेयर्स तो महत्वपूर्ण हैं ही लेकिन प्लेयर्स को बनाने में कई फैक्टर होते हैं। सबसे अहम रहा राहुल द्रविड़ का चयन। भारत ने परिस्थितियों के हिसाब से सिलेक्शन किया। पाकिस्तान ने कनाडा और आयरलैंड को मात दी लेकिन वो सुपर 8 में पहुंचने के लिए काफी नहीं था। लो स्कोरिंग मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया। पाकिस्तान को भारत से बहुत कुछ सीखना चाहिए। यह टूर्नामेंट भारत के नाम रहा।
जीती हुई बाजी छीनी जसप्रीत बुमराह ने : वक़ार यूनुस (Reactions coming neighboring countries)
Reactions Coming Neighboring Countries पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोच वक़ार यूनुस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा महान खिलाड़ी मुश्किल स्थितियों से बाहर निकलते हैं। विराट कोहली ने बेहतरीन पारी खेली लेकिन बुमराह के दो ओवरों ने अंतर पैदा किया और वह वर्ल्ड कप विजेता है। टीम इंडिया और रोहित शर्मा को बधाई। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन अमूमन शानदार रहता है. पिछली बार पाकिस्तान फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा था, लेकिन पाकिस्तानी टीम ने इस बार बेहद निराश किया।
Reactions Coming Neighboring Countries पाकिस्तान भारत के साथ ग्रुप एक में था लेकिन पहले ही मैच में पाकिस्तान को मेजबान अमेरिका ने उलटफेर करते हुए मात दी। 9 जून को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तानी पारी के 12 ओवर तक लग रहा था कि वो इस मुकाबले को आसानी से जीत लेगा लेकिन बुमराह ने पाकिस्तान से जीती हुई बाजी को छीन लिया।