Wednesday, November 13, 2024

Realme 14 Pro or 14 Pro+ भारत में मोस्ट अवेटेड रियलमी 14 सीरीज, लॉन्च से पहले ही लीक हो गई प्राइस डिटेल

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Realme 14 Pro or 14 Pro+ यह अनुमान लगाया जा रहा था कि चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Realme 14 को छोड़कर सीधे Realme 15 लाइनअप को पेश कर सकता है। हालाँकि, पिछले कुछ लीक्स से ऐसा नहीं लगता है।

एक नई रिपोर्ट में Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ की लॉन्च टाइमलाइन और प्राइस रेंज का सुझाव दिया गया है। इनके Realme 13 Pro+ और Realme 13 Pro के अपग्रेड के रूप में आने की उम्मीद है। Realme 14 सीरीज की कीमत मौजूदा 13 सीरीज मॉडल के समान हो सकती है।

अगले साल जनवरी में भारत में लॉन्च होंगे (Realme 14 Pro or 14 Pro+)

Smartprix की एक रिपोर्ट के अनुसार, Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ अगले साल जनवरी में भारत में लॉन्च होंगे। पहले इन्हें फरवरी में लॉन्च करने की योजना थी, लेकिन अब बताया जा रहा है कि ब्रांड ने लॉन्च को जनवरी तक के लिए टाल दिया है।

Realme 13 Pro or 13 Pro+ आया जुलाई में (Realme 14 Pro or 14 Pro+)

Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ को इसी साल जुलाई में भारत में पेश किया गया था। इसके अलावा, इसी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ की कीमत उनके पिछले मॉडल, यानी Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ के समान (लगभग 30,000 रुपये) होगी।

Redmi Note 14 Pro सीरीज को टक्कर (Realme 14 Pro or 14 Pro+)

यह भी कहा जा रहा है कि ये हैंडसेट मार्केट में Redmi Note 14 Pro सीरीज और Poco X7 Pro को टक्कर देंगे। Realme 14 सीरीज के स्पेसिफिकेशन अभी लीक नहीं हुए हैं, लेकिन रिपोर्ट बताती है कि यह Android 15 पर आधारित Realme UI 6.0 के साथ आएगा।

8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट (Realme 14 Pro or 14 Pro+)

तुलना के लिए बता दें कि Realme 13 Pro+ को भारत में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 32,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं, Redmi Note 13 Pro के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 26,999 रुपये थी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!