Tuesday, April 22, 2025

Realme 14T launch लग्जरी डिजाइन के साथ नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा रियलमी, भारत में इस दिन होगा लॉन्च

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Realme 14T launch रियलमी भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। जिसका नाम Realme 14T होगा। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट कंफर्म करते हुए X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है और बताया है कि 25 अप्रैल को यह लॉन्चिंग होगी। कंपनी पहली बार भारत में T-सीरीज ब्रांडिंग का फोन लॉन्च करने जा रही है। टीजर में कंपनी ने एक फोटो भी पोस्ट किया है…

Realme 14T अपकमिंग हैंडसेट के फीचर्स (Realme 14T launch)

Realme 14T को लेकर एक डेडिकेटेड पेज तैयार किया जा चुका है, जहां इस अपकमिंग हैंडसेट के फीचर्स की जानकारी दी है। यहां कैमरा, स्पीकर्स, डिस्प्ले और बैटरी आदि की जानकारी दी है। इस फोन को तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इन कलर के नाम Silken Green , Violet Grace और Satin Ink मिलेगी।

Realme 14T में मिलेगा AMOLED डिस्प्ले (Realme 14T launch)

लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, इस हैंडसेट में सेगमेंट का सबसे ब्राइटेस्ट AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें पतले बेजेल और सेल्फी के लिए पंच होल कटआउट का इस्तेमाल किया है। Realme 14T में IP69 वॉटर रेसिस्टेंस की सुविधा मिलती है, जो इसे पानी से सुरक्षित रखने का काम आती है। फोन को ड्यूरेबल बनाता है।

Realme 14T में मिलेगी 6000mAh की बैटरी (Realme 14T launch)

Realme 14T के अंदर 6000mAh की बैटरी मिलेगी। इसको लेकर कंपनी ने बताया कि यह सिंगल चार्ज में सुबह से शाम तक चलेगी। लिस्टेड डिटेल्स में बताया है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद लगातार 17.2 घंटे तक YouTube पर वीडियो देख सकते हैं। Realme 14T के इस हैंडसेट में 7.97mm की थिकनेस बॉडी मिलेगी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles