Saturday, February 22, 2025

Realme 320W Fast-Charging ये दिग्गज टेक कंपनी ला रही 320W SuperSonic Charge टेक्नोलॉजी, फोन सिर्फ 5 मिनट में हो जाएगा 100% चार्ज

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Realme 320W Fast-Charging रियलमी जल्द ही अपनी सबसे तेज चार्जिंग तकनीक लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी का कहना है कि यह दुनिया की सबसे तेज मोबाइल चार्जिंग तकनीक है। पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि Realme जल्द ही 300W फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन पेश कर सकता है लेकिन कंपनी ने पुष्टि की है कि वे इससे भी तेज चार्जिंग तकनीक लाने जा रहे हैं।

35 सेकंड में 17% तक चार्ज (Realme 320W Fast-Charging)

Realme के आधिकारिक पोस्टर से पता चलता है कि यह 320W फास्ट चार्ज को सपोर्ट करता है। Realme के टीजर से पुष्टि होती है कि कंपनी 14 अगस्त को चीन में 320W सुपरसोनिक चार्ज सॉल्यूशन पेश करेगी। बताया जा रहा है कि यह चार्जर सिर्फ 35 सेकंड में शून्य से 17 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। Realme ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि वह इस इवेंट में पावर चार्जर के साथ 4 इनोवेशन भी लॉन्च करेगा।

Realme 320W फास्ट चार्जर (Realme 320W Fast-Charging)

Realme का यह फास्ट चार्जर कंपनी द्वारा पिछले साल पेश किए गए 240W फास्ट चार्ज का सक्सेसर है। कंपनी ने इसे पिछले साल realme GT5 स्मार्टफोन के साथ पेश किया था। यह चार्जर फोन की 4600mAh की बैटरी को सिर्फ 80 सेकंड में 20 प्रतिशत चार्ज कर देता है। इसके साथ ही यह बैटरी को चार मिनट में 50 प्रतिशत और मात्र 9 मिनट में पूरी तरह चार्ज कर देता है।

Realme 4100mAh की बैटरी (Realme 320W Fast-Charging)

Realme की 320W फास्ट चार्जिंग Xiaomi के सबसे तेज 300W चार्जिंग सॉल्यूशन से भी तेज होगी। Xiaomi का यह चार्जर 4100mAh की बैटरी को मात्र 2 मिनट 12 सेकंड में 50 प्रतिशत और 5 मिनट में 100% चार्ज कर देता है। अपने अपकमिंग चार्जिंग सॉल्यूशन के बारे में Realme का कहना है कि उसकी नई फास्ट चार्जिंग तकनीक की मदद से फोन की बैटरी को मात्र 3 मिनट में आधा चार्ज किया जा सकेगा। यह फोन को पांच मिनट में पूरी तरह चार्ज करने की क्षमता रखता है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles