Khabarwala 24 News New Delhi : Realme Flip and Realme Fold Smartphone रियलमी फ्लिप और रियलमी फोल्ड पर कंपनी फिर से काम शुरू कर रही है। हाल ही में Realme ने फोल्डेबल फोन का पेटेंट कराया है और इसकी जानकारी चाइना
नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एडमिनिस्ट्रेशन की वेबसाइट पर सामने आई है। इससे पहले पेटेंट में दिख रहे नैरो डिजाइन के अलावा सिस्टमैटिक ने बुक स्टाइल फोल्डेबल डिजाइन दिखाया है। नए डिजाइन में बेहतर फोल्डिंग के लिए मैग्नेटिक हिंज मैकेनिज्म हो सकता है। Realme के डिवाइस दूसरी कंपनियों के मुकाबले सस्ते हो सकते हैं और किफायती कीमत में आ सकते हैं।
फिलहाल लिया गया एक खास तरह का पेटेंट (Realme Flip and Realme Fold Smartphone)
फोल्डेबल डिवाइस के खास पेटेंट से पता चला है कि खास फोल्डिंग मैकेनिज्म के अलावा नए डिवाइस के दो हिस्सों के बीच हीट ट्रांसफर के लिए खास डिसिपेशन मैकेनिज्म मिलेगा। इस तरह लंबे समय तक इस्तेमाल के बावजूद डिवाइस गर्म नहीं होगा और इसकी परफॉर्मेंस पर असर नहीं पड़ेगा। फिलहाल सिर्फ यह पेटेंट लिया गया है लेकिन लॉन्च की कोई टाइमलाइन सामने नहीं आई है।
डिजाइन और फीचर्स के साथ लॉन्च किए जाएंगे (Realme Flip and Realme Fold Smartphone)
ऐसे में देखना होगा कि नए डिवाइस किस डिजाइन और फीचर्स के साथ लॉन्च किए जाएंगे और मौजूदा विकल्पों से कितने बेहतर होंगे। कंपनी हमेशा से कीमत को लेकर प्रतिस्पर्धी रही है और किफायती कीमत के चलते इसका यूजरबेस तेजी से बढ़ा है। ऐसे में संभव है कि नए डिवाइस किफायती कीमत में पेश किए जा सकते हैं। संभव है कि फोल्डेबल रियलमी स्मार्टफोन अगले साल की पहली छमाही के अंत या दूसरी छमाही की शुरुआत में बाजार का हिस्सा बनाए जा सकते हैं।