Sunday, July 28, 2024

Realme GT 6 रियलमी का नया स्मार्टफोन 5800mAh बैटरी और 120w फास्ट चार्जिंग के साथ लांच, जानें कीमत और फीचर

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Realme GT 6 रियलमी ने अपने घरेलू मार्केट में जीटी सीरीज के तहत Realme GT 6 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट फोन GT 5 के सक्सेसर के तौर पर लाया गया है, इसे पिछले साल उतारा गया था। नया फोन पिछले के मुकाबले कई नए और अपग्रेड स्पेसिफिकेशन्स के साथ आया है।

Realme GT 6  नवीनतम पेशकश में फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन और फीचर्स हैं। आने वाले हफ्तों में इसे दूसरे देशों में भी लाए जाने की उम्मीद है। इस फोन को कई अपग्रेड और एआई फीचर्स से लैस किया गया है। पिछले साल लॉन्च हुए GT5 के सक्सेसर के तौर पर आए फोन के लिए 15 जुलाई से सेल शुरू होने वाली है। अगले कुछ हफ्तों में दूसरे मार्केट्स में भी लॉन्च किया जाएगा।

नए डिजाइन के साथ एंट्री व कलर ऑप्शन (Realme GT 6)

Realme GT 6 का डिजाइन पूरी तरह से बदल दिया गया है। इसे एकदम डिजाइन के साथ लाया गया है। यह फोन फ्लैट फ्रेम और पीछे की तरफ एक रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है। एक ही रंग के गहरे और हल्के शेड के कारण बैक पैनल डुअल-टोन लुक भी देता है। इसे IP68 की रेटिंग भी मिली हुई है, जो इसे पानी और धूल से सेफ रखती है। यह स्टॉर्म पर्पल, लाइट ईयर व्हाइट और डार्क साइड ऑफ द मून रंग विकल्पों में उपलब्ध है।

Realme GT 6 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स (Realme GT 6)

रियलमी के फ्लैगशिप फोन को 6.78 इंच की BOE S1+ AMOLED पैनल डिस्प्ले के साथ चाइना में लॉन्च किया गया है। इसका रिजॉल्यूशन 2,780 x 1,264 पिक्सल है। स्क्रीन में प्रो XDR, 120Hz LTPO रिफ्रेश रेट, 6,000 निट्स पीक ब्राइटनेस, एक इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और 2160Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग की सुविधा है।बैक पैनल पर एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें OIS के साथ 50MP Sony IMX890 सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है।

एंड्रॉइड 14 OS पर आधारित Realme UI 5 (Realme GT 6)

सेल्फी के लिए 16 MP का सेल्फी स्नैपर है। फोन एंड्रॉइड 14 OS पर आधारित Realme UI 5 के साथ आता है। इसमें AI पोर्टल, AI कॉल समरी, AIGC जैसे कई AI फीचर भी दिए गए हैं। डिवाइस जेस्चर कंट्रोल के साथ भी आता है। अन्य स्पेक्स: इसमें IR कंट्रोल, एक X-Axis लीनियर मोटर और 5.5GHz नेटवर्क और WiFi-7 प्रोटोकॉल वाला स्काई कम्युनिकेशन सिस्टम शामिल हैं। इसके लिए चीन में 15 जुलाई से सेल शुरू होने जा रही है।

दूसरी जेनरेशन की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी (Realme GT 6)

Realme GT 6 स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। यह 16GB तक रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आया है। इसमें एयरोस्पेस-ग्रेड एल्यूमीनियम फ्रेम और थर्मल इन्सुलेशन भी है जो तापमान को कम रखने में मदद करता है। स्मार्टफोन में 5,800mAh की दूसरी जेनरेशन की सिलिकॉन-कार्बन एनोड बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यह 120W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है और 33W UFCS और 55W PPS फास्ट चार्जिंग के साथ भी काम करती है।

Realme GT 6 की कीमत और उपलब्धता (Realme GT 6)

स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत बेस 12GB+256GB वेरिएंट के लिए CNY 2,799 ($385) है। 16GB+256GB और 16GB+512GB विकल्पों की कीमत क्रमशः CNY 3,099 ($426) और CNY 3,399 ($467) है। वहीं, टॉप एंड वेरिएंट 16GB + 1TB के लिए CNY 3,899 ($536) कीमत निर्धारित की गई है। डार्क साइड ऑफ द मून बैक पैनल पर चंद्रमा की सतह के समान कई ग्रेडिएंट टेक्सचर के साथ आता है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!