Khabarwala 24 News New Delhi : realme narzo 70x 5G रियलमी ने अप्रैल महीने में अपनी ‘नारज़ो’ सीरीज का तहत realme narzo 70x 5G फोन लॉन्च किया था जो 50MP Camera और 5,000mAh Battery सपोर्ट करता है। वहीं इस 5जी फोन को और भी ताकतवर बनाते हुए कंपनी इसका 8GB RAM मॉडल भी ले आई है। मोबाइल रेन वाटर टच फीचर, एयर जेस्चर फीचर, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर, पानी और धूल से बचाव वाली आईपी54 रेटिंग से लैस है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलते हैं। आइए जानें इस नए वेरिएंट की कीमत तथा स्पेसिफिकेशन्स…
Realme Narzo 70x 5G Price
4GB RAM + 128GB Memory – ₹11,999
6GB RAM + 128GB Memory – ₹13,499
8GB RAM + 128GB Memory – ₹14,999
तीन रैम वेरिएंट्स में उपलब्ध
रियलमी नारज़ो 70एक्स 5जी फोन तीन रैम वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इसमें 4जीबी रैम, 6जीबी रैम और 8जीबी रैम मिलती है तथा तीनों ही मॉडल 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। इस फोन को Ice Blue और Forest Green कलर में खरीदा जा सकता है। इस वक्त कंपनी 8GB RAM पर ₹2,000 का डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद इसे सिर्फ 12,999 रुपये में पाया जा सकता है। यानी 6GB RAM से भी सस्ता।
Narzo 70x 5G Specifications
6.72″ एचडी+ 120हर्ट्ज़ डिस्प्ले
मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट
8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज
50एमपी डुअल रियर कैमरा
8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
45वॉट 5,000एमएएच बैटरी
realme narzo 70x 5G फोन (realme narzo 70x 5G)
डिस्प्ले : realme narzo 70x 5G फोन में 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.72 इंच की एचडी+ पंच होल डिस्प्ले मिलती है। यह स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1500:1 कंट्रास्ट रेश्यो और 950nits पिक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है।
प्रोसेसर : realme narzo 70x 5G एंड्राइड 14 पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी यूआई 5.0 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें MediaTek Dimensity 6100+ ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2Ghz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए माली जी57 जीपीयू लगाया है।
कैमरा : कैमरा फीचर्स की बात करें तो realme narzo 70x 5G डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और दो मेगापिक्सल का अन्य लेंस लगा हुआ है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
बैटरी : realme narzo 70x 5G को पावर देने के लिए डिवाइस में 5000mAh की बड़ी बैटरी मौजूद है। इसे फटाफट चार्ज करने के लिए 45वॉट सुपरवूक चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है। कंपनी का दावा है कि यह केवल 31 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है।
Best Competitors (realme narzo 70x 5G)
realme 12x Rs. 13,999 77%
vivo T3x Rs. 13,499 77%
realme P1 Rs. 16,998 84%
realme Narzo 70 Rs. 15,999 81%