Khabarwala 24 News New Delhi : Realme Narzo 80 Pro and Narzo 80x रियलमी कंपनी ने Realme Narzo 80 Pro और Narzo 80x को लॉन्च कर दिया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन्स मिड रेंज बजट में आते हैं और इसमें दमदार फीचर्स मिलते हैं। दोनों ही फोन्स Narzo 70 Pro और Narzo 70x के सक्सेसर हैं। पिछले फोन्स के मुकाबले इसमें नया डिजाइन और बेहतर फीचर्स मिलते हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में नया प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। हालांकि, इनका डिजाइन Realme के दूसरे फोन्स से काफी मिलता है। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की कीमत और दूसरी डिटेल्स…
कितनी है कीमत? (Realme Narzo 80 Pro and Narzo 80x)
Realme Narzo 80 Pro को कंपनी ने तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है। फोन के बेस वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रु है। वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 21,499 रु में आता है जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 23,499 रु है, जो 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है।
वहीं Realme Narzo 80x की बात करें, तो ये फोन सिर्फ कॉन्फिग्रेशन में आता है। इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। इन दोनों को आप रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon से खरीद सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन्स? (Realme Narzo 80 Pro and Narzo 80x)
Realme Narzo 80 Pro में 6.77-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर पर है। इसमें 50MP का मेन लेंस और 2MP का सेकेंडरी लेंस वहीं फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है। 6000mAh की बैटरी 80W की चार्जिंग सपोर्ट करता है।
Realme Narzo 80x की बात करें, तो इसमें 6.72-inch का LCD डिस्प्ले मिलता है। स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसमें MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा और 8MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है। 6000mAh की बैटरी और 45W की चार्जिंग मिलती है।