Khabarwala 24 News New Delhi : Realme NARZO 80x 5G रियलमी जल्द ही भारत में रियलमी नारजो 80 सीरीज के लॉन्च के साथ रियलमी नारजो सीरीज का विस्तार करेगा। लॉन्च से पहले एक लीक रिपोर्ट ने रियलमी नारजो 80x 5G की खास डिटेल्स का खुलासा कर दिया है। अपकमिंग फोन में क्या होगा खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…
स्पेसिफिकेशन (Realme NARZO 80x 5G)
दरअसल, 91मोबाइल्स ने इंडस्ट्री सोर्स का हवाला देते अपनी रिपोर्ट में बताया कि रियलमी नारजो 80x 5G भारतीय बाजार में RMX3944 मॉडल नंबर के साथ आएगा। रियलमी अपकमिंग नारजो स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च करेगा।
कलर ऑप्शन (Realme NARZO 80x 5G)
इसके 6GB+128GB, 8GB+128GB और 12GB+256GB कॉन्फिगरेशन में आने की उम्मीद है। रिपोर्ट से पता चलता है कि रियलमी अपकमिंग फोन को सनलिट गोल्ड और डीप ओशन कलर ऑप्शन में पेश करेगा। अपकमिंग नारजो 80 सीरीज के स्मार्टफोन अमेजन और रियलमी इंडिया ई-स्टोर से उपलब्ध होने की उम्मीद है।
भारत में लॉन्च (Realme NARZO 80x 5G)
बता दें कि, RMX3944 मॉडल नंबर Realme P3x 5G से भी जुड़ा हुआ है, जो फरवरी 2025 में Realme P3 Pro 5G के साथ भारत में लॉन्च हुआ था। इसलिए, हम उम्मीद करते हैं कि रियलमी Realme P3x 5G के अमेजन-एक्सक्लूसिव वेरिएंट के रूप में रियलमी नारजो 80x 5G को पेश करेगा।
व्हाइट गोल्ड शेड (Realme NARZO 80x 5G)
91मोबाइल्स की एक पुरानी रिपोर्ट बताती है कि रियलमी नारजो 80 प्रो 5G का मॉडल नंबर RMX5033 होगा। यह रेसिंग ग्रीन, स्पीड सिल्वर और नाइट्रो ऑरेंज शेड्स में लॉन्च होगा। स्मार्टफोन 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा। रियलमी RMX5033 मॉडल नंबर के साथ Realme NARZO 80 Ultra भी पेश कर सकता है। यह 8GB+128GB कॉन्फिगरेशन के साथ व्हाइट गोल्ड शेड में आएगा।