Khabarwala 24 News New Delhi : Realme Narzo N65 5G Amazon Freedom Sale में मिलने वाले डिस्काउंट अब लगभग लगभग खत्म हो चुके हैं। हालांकि, इस समय भी आपको कुछ फोन्स पर बेहतरीन डील और डिस्काउंट मिल रहे हैं, ऐसा ही फोन Realme का अभी हाल ही में आया स्मार्टफोन है, जो डिस्काउंट और ऑफर के साथ Amazon.in पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। Amazon इंडिया पर Realme Narzo N65 5G स्मार्टफोन पर भारी छूट मिल रही है, जो अब कूपन लगाकर 1500 रुपये की सीधी छूट के साथ उपलब्ध है। फोन के अलावा अलग मॉडल पर 1000 रुपये से 1500 रुपये तक का सीधा कूपन डिस्काउंट ऑफ मिल रहा है। इसके अलावा, Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के अलावा J&K Bank Credit Card Non-EMI Trxn पर अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है।
डील और डिस्काउंट (Realme Narzo N65 5G)
Realme Narzo N65 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज विकल्प की कीमत 12,498 रुपये की कीमत में लिस्ट है। इस पर 1500 रुपये का कूपन डिस्काउंट है और अगर आपके पास Amazon ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड है तो आप 700 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं। हालांकि, इसके अलावा J&K Credit Card Non-EMI Trxn पर आपको 10% का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। मतलब इस फोन को आप बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं।
अन्य मॉडल भी सस्ते (Realme Narzo N65 5G)
वहीं फोन के 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 11,498 रुपये में लिस्ट किया गया है, लेकिन इसपर आपको 1000 रुपये का सीधा कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है। बाकी डिस्काउंट ऊपर वाले वैरिएन्ट के समान ही हैं। इस फोन को भी आप सस्ते में इस समय खरीद सकते हैं। हालांकि अगर फोन के 8GB रैम और 128Gb स्टॉरिज मॉडल की बात करें तो इसे 13,499 के लिस्टिंग प्राइस में यहाँ देखा जा सकता है लेकिन इसपर भी आपको 1500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
गोल्ड और डीप ग्रीन (Realme Narzo N65 5G)
इसके अलावा बैंक ऑफर इस फोन पर वैसे ही जैसे हम आपको पहले ही बता चुके हैं। फोन के सभी वैरिएन्ट इस समय सस्ते में खरीदे जा सकते हैं। फोन के 4GB रैम मॉडल पर 1000 रुपये का फ्लैट कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं 6GB रैम और 8GB रैम मॉडल पर 1500 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह अब दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है: एम्बर गोल्ड और डीप ग्रीन।
स्पेसिफिकेशन और फीचर (Realme Narzo N65 5G)
Realme Narzo N65 5G में MediaTek Dimensity 6300 5G चिपसेट दिया गया है। यह प्रोसेसर 6एनएम प्रक्रिया पर निर्मित ऑक्टा-कोर सीपीयू 2.4GHz तक की स्पीड प्रदान करता है। जिससे यह सुनिश्चित होता है कि मल्टीटास्किंग या डिमांडिंग गेम खेलने के दौरान भी फोन आसानी से चले। यह 4/6/8GB RAM और 128GB स्टोरेज में उपलब्ध है। फोन की स्टॉरिज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 2 TB तक बढ़ाया जा सकता है।
50MP AI कैमरा सेटअप (Realme Narzo N65 5G)
फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज तक की रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज की टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है। 1604×720 के रिज़ॉल्यूशन और 500 निट्स (सामान्य) की ब्राइटनेस और हाई ब्राइटनेस मोड (HBM) में 625 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ, उपयोगकर्ता विभिन्न लाइटिंग स्थितियों में स्पष्ट, जीवंत दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। स्मार्टफोन Android 14-आधारित Realme UI 5.0 पर काम करता है। यह ब्लूटूथ 5.3, WiFi 2.4/5GHz, GPS और USB टाइप-C पोर्ट के साथ आता है। फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है। स्मार्टफोन में एक 50MP का AI कैमरा सेटअप भी मिलता है।