Khabarwala 24 News New Delhi : Realme P3 Ultra 5G रियलमी ने भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन्स Realme P3 Ultra 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी 20 हजार से कम बजट में नया डिवाइस Realme P3 Ultra और Realme P3 5G जोड़ रही है, जो दमदार फीचर्स के साथ आएगा। हाल ही में ब्रांड ने Realme P3x और P3 Pro को लॉन्च किया था। स्मार्टफोन्स दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुए थे। अर्ली बर्ड ऑफर के तहत कंपनी 2000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। आइए जानते हैं कीमत और फीचर्स…
डिस्काउंट के बाद दाम (Realme P3 Ultra 5G)
Realme P3 5G का बेस वेरिएंट 16GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। 2000 रुपये के डिस्काउंट के बाद कीमत 14,999 रु हो जाती है। वहीं 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।
रिटेल स्टोर से ही खरीद (Realme P3 Ultra 5G)
बैंक डिस्काउंट के बाद इनकी कीमत क्रमशः 15,999 रुपये और 17,999 रुपये हो जाती है। इस हैंडसेट को आप रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट, Flipkart और दूसरे रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।
क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? (Realme P3 Ultra 5G)
Realme P3 5G में 6.67-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आया। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 2000 Nits की है। इसमें Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा। फोन 6GB RAM और 8GB ऑप्शन में आता है। इसमें 128GB और 256GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है।
डुअल रियर कैमरा (Realme P3 Ultra 5G)
स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी लेंस 50MP का है। इसके अलावा 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है। डिवाइस Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 दिया गया है। फोन 6000mAh की बैटरी और 45W की चार्जिंग के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।