Sugar Mill Khabarwala 24 News Simbhaoli Hapur (अमजद खान) : सिंभावली शुगर मिल की एमडी गुरसिमरन कौर ने गन्ना पुलिंग चैन में गन्ना डालकर किया शुगर मिल के पेराई सत्र वर्ष 2023-24 का शुभारंभ किया। पांच नवंबर से मिल ने गन्ने की पेराई शुरू होगी। ताकि क्षेत्रीय किसान अपना गन्ना शुगर मिल में डालना शुरू कर सकेंगे। आज एक नवंबर से शुगर मिल में गुरु ग्रन्थ साहिब का पाठ और हवन कर प्रसाद वितरित किया गया। पेराई सत्र का लक्ष्य एक करोड़ 50 लाख कुंतल गन्ना रखा गया है।
मिल में शुरू की गई नई तकनीक (Sugar Mill)
शुगर मिल की एमडी गुरसिमरन कौर मान ने जानकारी देते हुए बताया है कि शुगर मिल प्लांट में कई तरह की नई तकनीकियां शुरू की गई है। जिसमें स्टीम सेविंग प्रोजेक्ट लगाया गया है। जिससे ज्यादा स्टीम सेविंग की जा सकते हैं, पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष नई तकनीकियों के साथ 2000 कुंतल गन्ना प्रति दिन अधिक पेराई किया जाएगा।
तीन नई प्रजातियों को लगाया गया है गन्ना (Sugar Mill)
एमडी ने यह भी बताया है कि इस बार तीन नई प्रजातियों का गन्ना भी लगाया गया है जिसमें कोश 15023, कोलक 1420,कोश 13235 है जिनका कोड 118 है। जिनमे गन्ने की अधिक पैदावार होगी। सिंभावली शुगर मिल सीजीएम कर्णसिंह ने बताया है कि आगामी पांच नवंबर से शुरू होने वाली पेराई सत्र की तैयारियां तेजी से चल रही है।
यह रहे मौजूद (Sugar Mill)
इस मौक़े पर मुख्य कार्यकारी एसएन मिश्रा, सीजीएम करण सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) मनोज गोयल, विश्वास राज सिंह( महाप्रबंधक गन्ना), केपी राणा सिंह (महाप्रबंधक तकनीकी ), राजीव भटनागर (महाप्रबंधक ग्रुप एचआर), संजय त्रिपाठी, अनिल चौरसिया, संजय चौधरी, दिनेश शर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव, कर्नल अमिताभ बैनर्जी, रामवीर सिंह, डॉक्टर अशोक रावत,विजेंद्र सिंह समेत सभी अधिकारी, किसान व कर्मचारी मौजूद रहे।