Khabarwala 24 News Hapur: Reel रील बनाने और सोशल मीडिया पर वायरल होने का खुमार युवाओं पर इस कदर चढ़ रहा है कि वह अपनी जान की परवाह भी नहीं कर रहे हैं। गत दिनों गांव भमैड़ा में आए बारातियों ने सडक़ पर दौड़ती कारों में खूब हुड़दंग मचाया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में बाबूगढ़ पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट में कार्रवाई करते हुए कार का 10500 रुपये का चालन काट दिया है।
यह भी पढ़े: https://www.khabarwala24.com/bomb-explodes-in-hand-while-making-social-media-reel/
क्या है पूरा मामला(Reel)
सडक़ों पर दौड़ती गाड़ी से स्टंटबाजी करने से हादसे होने की संभावना अधिक रहती है, आए दिन कहीं न कहीं ऐसे हादसों की सूचना लोगों को मिलती रहती है। लेकिन इसके बाद भी युवा पीढ़ी सोशल मीडिया पर रील (Reel)बनाने के चक्कर मे अपनी जान भी दांव पर लगा रहे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें स्विफ्ट कार में कुछ युवक चलती कार की खिड़कियों से बाहर निकलकर हुड़दंग मचाते दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस ने की कार्रवाई (Reel)
बाबूगढ़ पुलिस ने बताया कि गांव भमैड़ा में पहुंची बारात का यह वीडियो बताया जा रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर बाबूगढ़ पुलिस ने एमवी एक्ट में कार का 10500 रुपये का चालान किया है। पुलिस का कहना है कि स्टंटबाजी, Reel बनाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
