Khabarwala 24 News New Delhi: Reel with baby रील बनाना आज के समय में अधिकतर लोगों का शौक बन चुका है। कुछ लोग रील बनाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं। अब एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक बच्चे को गोद में लेकर रील बना रही है।
Reel with baby रील बनाने में महिला इतनी मस्त हो गई कि उसके हाथ से बच्चा ही छूट गया। यह वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तमतमा गए और महिला को जमकर खरीखोटी सुनाई है।
बच्चे के साथ बना रही थी रील (Reel with baby )
Reel with baby वीडियो में एक महिला बच्चे को गोद में लेकर रील बनाती दिखाई दे रही है। महिला के हाथ में एक बच्चा है। वह किसी भोजपुरी गाने पर डांस कर रही है लेकिन डांस करते-करते महिला के हाथ से बच्चा छूट गया। बच्चा गिरते-गिरते बचा। गनीमत रही कि बच्चे को चोट नहीं लगी, महिला ने खुद ही फुर्ती से बच्चे को पकड़ लिया।
रील के चक्कर में बाल बच्चा से भी हाथ धोने को तैयार है pic.twitter.com/HgKbKMe1qA
— Nishant 🇮🇳 (@Nishantchant) June 20, 2024
बच्चे के रोने पर बंद हुई शूटिंग! (Reel with baby )
Reel with babyइस घटना के बाद डरकर बच्चा रोने लगा। महिला ने वीडियो की रिकॉर्डिंग बंद की और बच्चे को शांत कराया। सोशल मीडिया पर कुछ सेकंड का ये वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चे के साथ खिलवाड़ देखकर लोग भड़क गए और इस तरह की रील बनाने वालों को जमकर खरीखोटी सुनाई है।
Reel with baby एक ने लिखा कि अपनी जान जोखिम में डाल कर इस तरह की रील बनाने वाले अजीब प्रजाति के लोग हैं, इन्हें खुद का और अपने बच्चों का भी ख्याल नहीं रहता है। एक ने लिखा कि ये सबसे खतरनाक बीमारी बनती जा रही है, अगर जल्दी ही इसका कोई इलाज नहीं खोजा गया तो भारी समस्या हो जाएगी। एक ने लिखा कि अगर रील बनाने का शौक अधिक है तो अकेले कूद लो ना, बच्चे को साथ में लेकर उसे क्यों परेशान कर रहे हैं?
यूजर्स ने किए कमेंट्स (Reel with baby )
Reel with baby एक सोशल मीडिया यूजर ने आक्रोश व्यक्त करते हुए लिखा कि इन जैसों के लिए कोई ना कोई कानून जरूर लाना चाहिए, ये लोग खुद जो करते हैं वो तो करते ही हैं लेकिन बच्चों के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं। एक ने लिखा कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए इंटरनेट को और महंगा कर देना चाहिए। यह सब सस्ते नेट का नतीजा है।