Monday, February 3, 2025

Reels की रस्म: दुल्हन ने सड़क पर दौड़ाई स्कूटी, दिल्ली पुलिस ने भेजा 6000 का चालान, देखिए वीडियो…

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24 News New Delhi: Reels की रस्म लहंगे गहनों से सजी एक स्कूटी सवार युवती को वीडियो रील बनाना भारी पड़ गया। बिना हेलमेट स्कूटी चलाने वाली युवती ने अपनी रील सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी। रील के वायरल होने पर यह सूचना दिल्ली पुलिस तक पहुंची। पुलिस ने युवती का पता लगाया। जांच में स्कूटी चालक युवती के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं मिला। इसको लेकर पुलिस ने अब गाड़ी मालिक को 6000 रुपए का चालान भेजा है।इतना ही नहीं साथ ही ट्रैफिक नियमों के बारे में पुलिस ने एक वीडियो भी शेयर किया है।

क्या है मामला

वीडियो में देखा जा सकता है कि लहंगे और गहनों से सजी एक युवती स्कूटी चला रही है। साथ-साथ बैकग्राउंड में बॉलीवुड फिल्म ‘हनीमून ट्रेवल्स प्रा. लिमिटेड’ का गाना ‘सजना जी वारी वारी’ भी बज रहा है और नजदीक चल रही दूसरी गाड़ी पर सवार शख्स उसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है गौर करने पर राष्ट्रीय राजधानी के कीर्ति नगर इलाके की यह सड़क मालूम होती है। वहीं, साफ पता चलता है कि दुल्हन बनी युवती ही सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए स्कूटी चलाते हुए अपना वीडियो रिकॉर्ड करवा रही है।

स्कूटी चलाते हुए निकली युवती का वीडियो वायरल हुआ तो यातायात पुलिस की इंटरनेट मीडिया सेल ने स्कूटी की नंबर प्लेट के आधार पर वाहन मालिक का नाम-पता की जानकारी दी। जिसके बाद युवती का नाम और पता मालूम चला। जांच में पता चला कि उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं है.

पुलिस ने काटा 6000 का चालान

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने युवती को बिना हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने के मामले में 6000 रुपए का चालान भेजा। यही नहीं, युवती की रील की प्रतिक्रिया में ‘बेवकूफियां’ गाने का वीडियो शेयर कर सड़क सुरक्षा नियम न तोड़ने की हिदायत भी दी।

दुर्घटना होने का भी डर नहीं

दरअसल, वायरल वीडियो में एक हाथ छोड़कर और लहराते हुए स्कूटी चलाने वाली युवती को यह भी ध्यान नहीं था कि इस दौरान किसी भी तरह का सड़क हादसा हो सकता था। इस एक लापरवाही से किसी की भी जान खतरे में पड़ सकती थी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles