Wednesday, July 3, 2024

Reema Lagoo Special एक्टिंग के लिए छोड़ दी पढ़ाई, फिर 10 साल किया बैंक में काम, मां के रूप में बड़ी पहचान

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Reema Lagoo Special रीमा लागू भारतीय सिनेमा की सुपरहिट मां के रूप में जानी जाती हैं। उन्हें लगभग सभी फिल्मों में मां की भूमिका को बहुत खूबसूरती से उतारते देखा गया है। उनके यही किरदार उनकी पहचान बन चुके हैं। ऐसे में वह फिल्म इंडस्ट्री में अपने ही दम पर एक अलग मुकाम हासिल कर पाईं। आज बेशक रीमा हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर वह हमेशा दिलों में रहेंगी। आइए चलिए आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं।

किस परिवार में हुआ था जन्म (Reema Lagoo Special)

21 जून, 1958 को मराठी एक्ट्रेस मंदीकिनी खदबड़े ने पुत्री को जन्म दिया। नाम रखा नयन भड़भड़े, जो बाद में रीमा लागू के रूप में खूब मशहूर हुईं। फिल्मी परिवार से होने के कारण रीमा का रुझान बचपन से ही एक्टिंग की ओर रहा। उन्होंने इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए कई उतार-चढ़ाव का देखें, लेकिन कभी मुश्किल हालातों के सामने घुटने नहीं टेके। रीमा की दिलचस्पी एक्टिंग में इतनी बढ़ती गई कि उन्होंने हाई स्कूल के बाद ही वह पढ़ाई छोड़ एक्टिंग करने लगी थीं।

बैंक में 10 साल किया काम (Reema Lagoo Special)

रीमा ने कई सालों तक थिएटर किया। हालांकि, जब उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिला तो उन्होंने एक बैंक में भी नौकरी करना शुरू कर दिया। 10 साल तक बैंक में काम करने के बाद आखिरकार रीमा को 1890 में रिलीज हुई फिल्म ‘कलयुग’ से इंडस्ट्री में कदम रखने का मौका मिला।

किस मराठी एक्टर से की थी शादी (Reema Lagoo Special)

इसी बीच एक दिन रीमा की मुलाकात मशहूर मराठी एक्टर विवेक लागू से हुई। दोनों में दोस्ती हुई और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया. वहीं, रीमा ने अपना नाम भी नयन से रीमा लागू रख लिया। दोनों की एक बेटी भी हुई जिसका नाम उन्होंने मृण्मयी रखा। हालांकि, रीमा और विवेक के रिश्ते में दरार आने लगी और आखिरकार इनका रिश्ता टूट गया।

रीमा का 2017 में हुआ निधन (Reema Lagoo Special)

शादी टूटने के बाद भी रीमा ने बहुत हिम्मत से हालातों का सामना किया। उन्होंने अपने करियर पर तो पूरा ध्यान दिया ही, साथ ही बेटी की परवरिश में भी कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने अकेले बेटी ही परवरिश की. वहीं, इंडस्ट्री में भी बेहतरीन काम किया। 4 दशक के करियर में रीमा ने कभी अपनी छवि पर कोई दाग नहीं लगने दिया। वह बहुत सरल और सादगी के साथ अपना काम करती रहीं। हालांकि, 18 मई, 2017 को रीमा ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!