Wednesday, April 16, 2025

Registration of Big Schemes दिल्ली में महिलाओं के लिए दो बड़ी योजनाओं का रजिस्ट्रेशन, हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये : CM केजरीवाल

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Registration of Big Schemes दिल्ली में जनता के लिए घोषित दो बड़ी योजनाओं का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। पहली योजना मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना है, जबकि दूसरी संजीवनी योजना है।

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि महिला सम्मान योजना के तहत आप सरकार हर महिला को प्रतिमाह 2,100 रुपये देगी, वहीं संजीवनी योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों का मुफ्त में इलाज कराया जाएगा। पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों का पंजीकरण करेंगे।

अपने मतदाता पहचान पत्र रखें तैयार (Registration of Big Schemes)

अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्ग लोगों और महिलाओं से अपील की है कि वे अपना मतदाता पहचान पत्र तैयार रखें। इन योजनाओं के लिए दिल्ली का मतदाता होना जरूरी है। पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने यह भी कहा कि लोग यह भी जांच लें कि उनका वोट कहीं काट तो नहीं दिया गया है।

अगर वोट कट गया होगा तो ऐसे लोगों का मतदाता पहचान पत्र बनवा देने की भी उन्होंने बात कही है। केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना में 35-40 लाख महिलाओं और संजीवनी योजना के तहत 10-15 लाख बुजुर्गों को लाभ मिलने का दावा किया है। वह स्वयं, मुख्यमंत्री आतिशी व मनीष सिसोदिया पंजीकरण फार्म भरवाएंगे।

हर गली-मोहल्ले तक पहुंचने की योजना (Registration of Big Schemes)

आम आदमी पार्टी के लिए अभी तक का दिल्ली का यह पहला ऐसा विधानसभा चुनाव है, जिसमें आप ने चुनाव प्रचार में माइक्रो मैनेजमेंट पर पूरी तरह से फोकस बढ़ा दिया है। आप की रणनीति इसके माध्यम से हर विधानसभा क्षेत्र में की हर मोहल्ले की हर गली तक पहुंचना है। आप की ओर से चुनाव मैदान में उतारे जा चुके प्रत्याशी जहां अपनी दमखम दिखाने के लिए अपनी टीमों के साथ चुनाव मैदान में है। आम आदमी पार्टी हर विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग से चुनाव प्रबंधन की रणनीति तैयार कर चुकी है। विधानसभा क्षेत्र में उच्च, मध्यम, निम्न वर्ग और झुग्गी झोपड़ी वाले इलाकों में बांटा गया है। चुनाव प्रचार के अलग प्लान बनाए हैं।

भाजपा से पहले घोषित किए गए प्रत्याशी (Registration of Big Schemes)

चुनाव प्रचार के लिए जो टीम बनाई गई हैं, उनको अलग-अलग लक्ष्य दिए गए हैं। मसलन अगर टीम झुग्गी इलाके में जाएगी, तो वहां प्रचार के मुद्दे अलग होंगे। आप नेता मानते हैं कि अन्य दलों से खासकर भाजपा से पहले सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर देने से उन्होंने रणनीतिक तौर पर बढ़त जरूर बना ली है, मगर में वह इस क्रम को आगे भी रखना चाहते हैं। आप की रणनीति यह है कि जब तक दूसरे दल प्रत्याशी घोषित कर चुनाव मैदान में उतरें, उससे पहले उनके प्रत्याशी व पार्टी द्वारा लगाई गई टीमें अपने-अपने विस क्षेत्र में प्रचार का एक-एक राउंड पूरा कर चुकी हों।

महिला सम्मान AAP की चुनावी घोषणा (Registration of Big Schemes)

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, जैसे चुनाव से पहले पंजाब में आप सरकार ने महिलाओं को एक हजार रुपये देने की घोषणा की थी, वैसे ही घोषणा दिल्ली में अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं। पंजाब में महिलाओं को एक रुपया नहीं मिला है। जबकि भाजपा ने सभी राज्यों में वादे पूरे किए हैं। इसलिए दिल्ली में यह घोषणा केवल चुनावी जुमला है। उनके निजी सचिव ने महिला सांसद स्वाति मालीवाल पर हाथ उठाया था पर उन्होंने चुप्पी बनाये रखी, जबकि निजी सचिव को पंजाब सरकार का सलाहकार बना दिया। आयुष्मान योजना को राजनीतिक द्वेष से दिल्ली में लागू नहीं होने दिया।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles