Khabarwala 24 News New Delhi : Rekha Bollywood News हिंदी सिनेमा की सदाबहार एक्ट्रेसेस में से एक रेखा आज भी उतनी ही सुंदर हैं जितनी पहले हुआ करती थीं। रेखा के पिता जेमिनी गणेशन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर थे। लोग उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ करते थे। जेमिनी गणेशन ने एक बार स्टार एंड पत्रिका को एक इंटरव्यू दिया था जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग उनकी अदाओं के साथ साथ उनकी खूबसूरती के भी दीवाने हैं। रेखा हमेशा हर इवेंट्स और पार्टी में हंसती-मुस्कुराती नजर आती हैं।
रेखा के पिता का इंटरव्यू वायरल (Rekha Bollywood News)
जेमिनी ने उस इंटरव्यू में अपने परिवार और बेटियों को लेकर कई बातों का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि रेखा एक बहुत ही अच्छी एक्ट्रेस और डांसर थीं। वह कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रही थीं लेकिन वह अपनी छोटी बहन को ग्लैमर वर्ल्ड में भेजने के सख्त खिलाफ थीं।
‘मेरी बहन को नरक में मत भेजो’ (Rekha Bollywood News)
जेमिनी ने इंटरव्यू में बताया था कि शुरूआत में रेखा अपनी छोटी बहन राधा उस्मान सैयद के फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने के खिलाफ थीं। जेमिनी ने कहा था- रेखा ने उस समय मुझसे कहा था अप्पा मैं पहले से ही इस इंडस्ट्री में बहुत कष्ट झेल रही हूं। मेरी बहन को भी उसी नरक में क्यों भेज रहे हो।
रेखा की 6 बहनें सिर्फ एक सगी (Rekha Bollywood News)
आपको बता दें कि रेखा की 6 बहनें हैं लेकिन उनकी सिर्फ एक ही सगी बहन है। रेखा के पिता जेमिनी गणेशन को पहली पत्नी से 4 बेटियां और दूसरी पत्नी से 2 बेटियां हैं। इसके अलावा तीसरी पत्नी से एक बेटी और बेटी हुई।
रेखा की पर्सनल लाइफ का दर्द (Rekha Bollywood News)
रेखा का प्रोफेशनल करियर जितना शानदार रहा है उतना ही पर्सनल लाइफ में दर्द भरा हुआ है। एक समय पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ रेखा के अफेयर के जबरदस्त चर्चे हुआ करते थे। हालांकि अमिताभ बच्चन उस समय शादीशुदा थे और उन्होंने रेखा के साथ अपने रिश्ते को लेकर कभी कोई बात नहीं कही।
बिजनेसमैन मुकेश से की थी शादी (Rekha Bollywood News)
वहीं रेखा ने साल 1990 में दिल्ली के एक बड़े बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी कर ली थी। लेकिन शादी के 7 महीने बाद ही रेखा के पति मुकेश ने आत्महत्या कर ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के 3 महीने बाद ही रेखा अपने पति मुकेश से बोर हो गई थीं और उन्होंने पति से अलग होने का फैसला कर लिया था।