Tuesday, March 4, 2025

Religious Tourism in India : PM नरेंद्र मोदी ने देश में धार्मिक पर्यटन को नई ऊंचाई पर पहुंचाया, इन शहरों की ओर बड़ी कंपनियों ने किया रुख

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Religious Tourism in India प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार्मिक पर्यटन को देश में नई ऊंचाई पर पहुंचाया है। वाराणसी, अयोध्या, उज्जैन समेत कई धार्मिक स्थल का विकास वर्ल्ड क्लास करने से यहां देश-विदेश के लाखों पर्यटक आ रहे हैं। इतना ही नहीं अमृतसर, अजमेर, कटरा, सोमनाथ, शिरडी, पुरी, तिरुपति, मथुरा, द्वारका, बोधगया, गुरुवयूर और मदुरै में भी धार्मिक पर्यटन नई ऊंचाई पर पहुंच रहा है। अब बड़ी—बड़ी कंपनियां इन शहरों का रुख कर रही हैं। इससे इन शहरों की इकोनॉमी तेजी से बढ़ी है। इसका फायदा यहां पर रहने वाले लोगों को हुआ है। उनकी आय में तेजी से इजाफा हुआ है।

रिटेल ब्रांड की कंपनियां मौके को भुनाने में जुटी (Religious Tourism in India)

देश में जहां-जहां धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिला है, वहां रिटेल ब्रांड के कारोबार से जुड़ी कंपनियां इस बेहतरीन मौके को भुनाना शुरू कर दी हैं। यहां आने वाले तीर्थयात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए ये अपनी सुविधाओं और सेवाओं का विस्तार कर रहे हैं। अयोध्या, अजमेर, कटरा, सोमनाथ, शिरडी, मथुरा, बोधगया और मदुरै जैसे शहरों में ब्लैकबेरी और मान्यवर जैसे ब्रांडों का प्रवेश हुआ है। एक तरफ सरकारी पहल और दूसरी तरफ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के बढ़ने से विभिन्न क्षेत्रों की ब्रांड कंपनियां तीर्थयात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विशेष तैयारी कर रही हैं।

रिटेल ब्रांड अपने उत्पाद भी पेश कर रहे : CBRE (Religious Tourism in India)

रियल एस्टेट सलाहकार सीबीआरई की मानें तो अमृतसर, पुरी, तिरुपति और अजमेर के तीर्थयात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए ये रिटेल ब्रांड अपने उत्पाद भी पेश कर रहे हैं। सीबीआरई के रिपोर्ट की मानें तो भारत के 14 प्रमुख शहरों में आध्यात्मिक पर्यटन में वृद्धि का लाभ ये रिटेल ब्रांड उठा रही हैं। इस रिपोर्ट में अमृतसर, अजमेर, वाराणसी, कटरा, सोमनाथ, शिरडी, अयोध्या, पुरी, तिरुपति, मथुरा, द्वारका, बोधगया, गुरुवयूर और मदुरै को रिटेल ब्रांड के प्रमुख शहरों के रूप में पहचाना गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अयोध्या में मान्यवर, रिलायंस ट्रेंड्स, रेमंड्स, मार्केट99, पैंटालून, डोमिनोज, पिज्जा हट और रिलायंस स्मार्ट ने रिटेल स्टोर खोले हैं।

बिजनेस जमाने काे इन बड़ी कंपनियों ने किया रुख (Religious Tourism in India)

मान्यवर, रिलायंस ट्रेंड्स, ज़ूडियो, पैंटालून, शॉपर्स स्टॉप, बर्गर किंग, डोमिनोज, पिज्जा हट, मैकडॉनल्ड्स, स्पेंसर, रिलायंस स्मार्ट, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल वाराणसी में अपना बिजनेस चला रहे हैं। सीबीआरई ने कहा, “भारत में आध्यात्मिक पर्यटन का तेजी से विस्तार देश के आस्था-आधारित पर्यटन बाजार के विकास को प्रेरित कर रहा है।”रिपोर्ट में कहा गया कि पर्यटन को बढ़ावा देने और तीर्थ स्थलों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार करने की सरकार की पहल की वजह से इस विकास को और बढ़ावा मिल रहा है।

फैशन, परिधान, खानपान वाली कंपनियां भी आ रही (Religious Tourism in India)

फैशन, परिधान, खानपान, पेय पदार्थ, हाइपरमार्केट, होमवेयर, डिपार्टमेंटल स्टोर और इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड यहां आए तीर्थयात्रियों की जरूरतों के अनुसार तैयारी करके अपनी सेवा का विस्तार कर रहे हैं। ऐसे में आध्यात्मिक पर्यटन की बढ़ती लोकप्रियता से प्रेरित होकर, रिटेल ब्रांड बाजार की क्षमता का लाभ उठाने के लिए आ रहे हैं।

पाइपलाइन में अयोध्या में 73 नए होटलों का निर्माण (Religious Tourism in India)

अयोध्या के विकास के साथ ही यहां 73 नए होटलों का निर्माण पाइपलाइन में है। आईएचसीएल, मैरियट इंटरनेशनल होटल की चेन निर्माण के लिए करार भी कर चुकी है। जबकि, आईटीसी की तरफ से यहां संभावना तलाशी जा रही है। वहीं, ओयो 1,000 कमरे को अपनी चेन में जोड़ने जा रही है। ऐसे में यह लग रहा है कि अयोध्या तीर्थयात्रियों को रिझाने के मामले में देश के अन्य घरेलू आध्यात्मिक केंद्र को भी पीछे छोड़ने जा रहा है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles