New Parliament Khabarwala24News New Delhi: भारत के नए संसद भवन का आज (28 मई) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन कर दिया है। 21 विपक्षी दलों ने इस समारोह का बहिष्कार किया तो 25 राजनैतिक पार्टियों ने मोदी सरकार को अपना समर्थन दिया। उद्घाटन समारोह समाप्त होने के बाद कई बड़े नेताओं ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। आइए बताते हैं किसने क्या कहा?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार समेत कई नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने ट्वीट कर कहा, “संसद लोगों की आवाज है. प्रधानमंत्री संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “राज्याभिषेक पूरा हुआ- ‘अहंकारी राजा’ सड़कों पर कुचल रहा जनता की आवाज!”
नई संसद के उद्घाटन का हक़ राष्ट्रपति जी से छीना,
सड़कों पर महिला खिलाड़ियों को तानाशाही बल से पीटा!
BJP-RSS के सत्ताधीशों के 3 झूठ अब देश के सामने बे-पर्दा हैं
1. लोकतंत्र
2. राष्ट्रवाद
3. बेटी बचाओयाद रहे मोदी जी,
लोकतंत्र केवल इमारतों से नहीं,
जनता की आवाज़ से चलता है।— Mallikarjun Kharge (@kharge) May 28, 2023
क्या बोले कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे?
मल्लिकार्जुन खरगे और शरद पवार ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा. खरगे ने ट्वीट किया, “नई संसद के उद्घाटन का हक राष्ट्रपति जी से छीना, सड़कों पर महिला खिलाड़ियों को तानाशाही बल से पीटा! बीजेपी-आरएसएस के सत्ताधीशों के ३ झूठ अब देश के सामने बे-पर्दा हैं- १. लोकतंत्र २. राष्ट्रवाद ३. बेटी बचाओ. याद रहे मोदी जी, लोकतंत्र केवल इमारतों से नहीं, जनता की आवाज से चलता है.”
क्या कसा शरद पवार ने तंज
नए संसद भवन के उद्घाटन पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, “मैंने सुबह का आयोजन देखा. मुझे खुशी है कि मैं वहां नहीं गया. वहां जो कुछ हुआ, उसे देखकर मैं चिंतित हूं. क्या हम देश को पीछे ले जा रहे हैं? क्या यह आयोजन सीमित लोगों के लिए ही था?”
आपको बता दे कि ज्यादातर विपक्षी दलों का कहना था कि राष्ट्राध्यक्ष होने के नाते राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नए संसद भवन का उद्घाटन करना चाहिए। विपक्षी दलों ने तर्क दिया था कि राष्ट्रपति मुर्मू न केवल देश की प्रमुख हैं, बल्कि संसद का एक अभिन्न अंग भी हैं।