Wednesday, December 18, 2024

Renash Desai : मिलिए, वडोदरा के रेनाश देसाई से, यूट्यूब पर देखकर सीखा ट्रिक और 10 साल की उम्र में शुरू कर लिया अपना बिज़नेस

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Renash Desai शू बिज़नेस चला रहे रेनाश की कहानी यह साबित करती है कि हमारे देश के हर एक कोने में एक बेहतरीन और अनोखा आंत्रप्रेन्योर रहता है। मिलिए, वडोदरा के रेनाश देसाई से जो शहर के सबसे छोटे बिज़नेसमैन हैं। महज 10 साल की उम्र से उन्होंने Enso shoes नाम से एक स्टार्टअप शुरू किया। वह हाइड्रोडीप तरीके से स्टाइलिश जूते बनाकर बेचते हैं और अपनी कमाई का 40 प्रतिशत हिस्सा जरूरतमंदों को देते हैं। रेनाश अपने बड़े भाई मिखेल (Mikhail) के साथ मिलकर फ्री टाइम पर ये जूते बनाते हैं। आज दोनों अपनी पढ़ाई से समय निकालकर काम करते हैं। मात्र छह महीने में उन्होंने 50 से ज्यादा ऑर्डर्स पूरे कर लिए हैं। उनके इस हैंडमेड जूते की कीमत 2100 रुपये से शुरू होती है।

रेनाश देसाई ने खुद ही यूट्यूब पर जूते बनाना सीखा (Renash Desai)

आज शू बिज़नेस चला रहे वडोदरा के रेनाश देसाई ने एक साल पहले इंटरनेट के ज़रिए हाइड्रोडीप तरीके से बने स्टाइलिश जूते देखे। उन्हें ये जूते इतने पसंद आए कि उन्होंने अपने लिए ऐसे ही जूते खरीदने का मन बना लिया। लेकिन इंटरनेट के ज़रिए बहुत खोजने पर भी उन्हें पूरे शहर में ऐसे हाइड्रोडीप वाले पेंटेड जूते नहीं मिले। फिर क्या था, उन्होंने खुद ही यूट्यूब पर ऐसे जूते बनाना सीखा और अपने लिए बढ़िया जूते तैयार कर लिए।

सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को बहुत पसंद आए शूज़ (Renash Desai)

लेकिन तब उन्हें अंदाज़ा भी नहीं था कि यह काम एक दिन उन्हें छोटी सी उम्र में बिज़नेसमैन बना देगा। दरअसल, हुआ यूं कि उनके शूज़ उनके सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को बहुत पसंद आए, जिसके बाद कई लोगों ने उन्हें ऐसे जूते बनाने का ऑर्डर दिया। अपने इस अनोखे आर्ट को लेकर वह वडोदरा के एक बिज़नेस मेले में भाग लेने भी गए, जिसके बाद उन्हें एक के बाद एक कई ऑर्डर्स मिलने लगे।

छोटी सी उम्र में शू बिज़नेस शुरू कर बने बिज़नेसमैन (Renash Desai)

आमतौर पर बच्चों को इस उम्र में सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है। लेकिन रेनाश और उनके भाई को अपने हुनर को आगे बढ़ाने और अपने आईडिया को बिज़नेस में बदलने के लिए उनके माता-पिता ने हमेशा प्रेरित किया। शू बिज़नेस के साथ-साथ रेनाश और उनके भाई अलग-अलग मोटिवेशनल स्पीकर्स को सुनना भी काफी पसंद करते हैं। यही कारण है कि वे दोनों अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारियों को भी बखूबी समझते हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles